Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup: शास्त्री का बड़ा दावा, बुमराह और जडेजा के बाहर होने से टीम इंडिया को होगा ये तगड़ा फायदा

T20 World Cup: शास्त्री का बड़ा दावा, बुमराह और जडेजा के बाहर होने से टीम इंडिया को होगा ये तगड़ा फायदा

T20 World Cup 2022: रवि शास्त्री का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद भी टीम इंडिया को एक बड़ा फायदा हो सकता है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Oct 07, 2022 19:14 IST, Updated : Oct 07, 2022 19:14 IST
Ravi Shastrti
Image Source : GETTY Ravi Shastrti

Highlights

  • रवि शास्त्री का बड़ा दावा
  • बुमराह और जडेजा के बाहर होने से होगा फायदा
  • इसी महीने खेला जाएगा वर्ल्ड कप

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। पिछले साल ग्रुप स्टेज में बाहर होने वाली भारतीय टीम इस साल खिताब जीतकर वापसी करना चाहेगी। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले ही टीम इंडिया के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई। दरअसल टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद भी टीम इंडिया को एक बड़ा फायदा हो सकता है।

शास्त्री ने किया बड़ा दावा

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है की टीम को टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की कमी खलेगी लेकिन इससे नए चैंपियन को खोजने का मौका भी मिलेगा। बुमराह और जडेजा चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया में इस महीने शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। जडेजा का घुटना चोटिल है जबकि बुमराह पीठ की गंभीर समस्या से परेशान हैं। इन दोनों के चोटिल होने से भारत को करारा झटका लगा है।

टीम को मिलेंगे नए चैंपियन

शास्त्री ने बी अरुण और आर श्रीधर के साथ मिलकर ‘कोचिंग बियोंड’ नाम की अपनी नई पहल के शुरुआत के अवसर पर कहा, ‘‘बुमराह वहां नहीं होगा, जडेजा वहां नहीं होगा और इससे टीम प्रभावित होगी लेकिन साथ ही यह नए चैंपियन ढूंढने का भी मौका होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह की चोट दुर्भाग्यपूर्ण है। बहुत अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। वह चोटिल है लेकिन यह किसी दूसरे के लिए मौका भी है। चोट के मामले में आप कुछ नहीं कर सकते।’’

शमी ले सकते हैं बुमराह की जगह

बुमराह की जगह अभी तक किसी नए खिलाड़ी को नहीं चुना गया है लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए हैं कि यदि मोहम्मद शमी कोविड-19 से उबर कर पूर्ण फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो उन्हें टीम में लिया जा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बाय के रूप में भारतीय टीम में शामिल शमी ने जुलाई से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन शास्त्री का मानना है कि इस तेज गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भारत के काम आएगा। शास्त्री ने कहा, ‘‘उसे ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलने का काफी अनुभव है। भारत ने पिछले 6 सालों में ऑस्ट्रेलिया के काफी दौरे किए हैं और वह इनमें टीम का हिस्सा रहा है। इसलिए यह अनुभव मायने रखता है।’’

शास्त्री ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारतीय टीम काफी अच्छी है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारी टीम काफी अच्छी है। अगर आप सेमीफाइनल में जगह बना लेते हो तो फिर कोई भी टीम चैंपियन बन सकती है। इसलिए अच्छी शुरुआत पर ध्यान देना जरूरी है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement