Highlights
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का हुआ समापन
- टी20 विश्व कप के लिए भारतीय खिलाड़ी इस वक्त ठोक रहे हैं अपना दावा
- अर्शदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन से सभी को किया है अब तक प्रभावित
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 अब महज दो ही महीने की दूरी पर है। लेकिन सभी टीमों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। टीम इंडिया के भी खिलाड़ी इस वक्त विश्व कप की टीम में शामिल होने के लिए एक से बढ़कर एक प्रदर्शन कर रहे हैं। युवा और नए खिलाड़ियों का इस वक्त ऑडिशन भी चल रहा है। भारतीय सेलेक्टर्स हर खिलाड़ी का प्रदर्शन करीब से देख रहे हैं, ताकि तय किया जा सके कि विश्व कप के लिए कौन कौन से खिलाड़ी सेलेक्ट किए जाएं। भारतीय खिलाड़ियों के पास एशिया कप 2022 बेहतर प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी एक खिलाड़ी का नाम लिया है और कहा है कि चाहे किसी को भी बाहर करो, लेकिन इस खिलाड़ी को विश्व कप की टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए।
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कही ये अहम बात
पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विश्व कप 2021 के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टीम में लिए जाने की बात कही है। रवि शास्त्री ने फैन कोड से बात करते हुए कहा कि अर्शदीप सिंह जिस तरह की विविधतापूर्ण गेंदबाजी करते हैं, उससे उन्हें टीम इंडिया के साथ होनाा चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पिच अक्सर बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को उछाल और कोण के साथ सहायता करती है। साथ ही, भारत के पास दाएं हाथ के तीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार होंगे, इसलिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के फिट होने के लिए जगह होगी। रवि शास्त्री ने कहा कि मैं बहुत करीब से सोचता हूं क्योंकि भारत को विविधता की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया में बाएं हाथ के गेंदबाज आमतौर पर अच्छा काम करते हैं। उछाल और वह कोण है जो वह बनाता है। जब आप भारतीय आक्रमण को देखेंगे तो वह एक आदर्श खिलाड़ी होंगे। इसमें भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी होना चाहिए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों में लिए सात विकेट
अर्शदीप सिंह ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अपनी प्रतिभा से सभी को रूबरू कराया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों में अर्शदीप सिंह ने सात विकेट लिए हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवरों में असाधारण प्रदर्शन किया है और यॉर्कर से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। रवि शास्त्री ने कहा कि मैं तो उसे हर हाल में लूंगा। चाहे जिसे भी बाहर बैठाना हो तो बैठाएं, लेकिन अर्शदीप सिंह को टीम में होना ही चाहिए। रवि शास्त्री ने कहा कि अगर वहां चार पेसर चुने जाते हैं तो मैं तीन दाएं हाथ के और एक बाएं हाथ के और एक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चुनूंगा।