T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और नीदरलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबला खेला गया। भारत ने इस एकतरफा मैच में नीदरलैंड को 56 रन से हरा दिया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 204 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने नीदरलैंड के सामने 20 ओवर में 179 रन बना दिया। उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जमकर उनकी तारीफ की।
टी20 वर्ल्ड कप के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा कि वह तीनो फॉर्मेट के खिलड़ी हैं। उन्होंने कहा की "सूर्या थ्री फॉर्मेट प्लेयर है। मुझे पता है कि लोग टेस्ट क्रिकेट में इसे लेकर बात नहीं करते। लेकिन मैं आपको बता दूं की यह टेस्ट क्रिकेट में बहुतों को हैरान कर देंगे। आप इन्हें टेस्ट क्रिकेट में पांचवें नंबर पर मौका दीजिए और इनको बल्लेबाजी करने दीजिए।" रवि शास्त्री से अपनी तारीफ सुनकर सूर्या का चेहरा खिल उठा और वह अपनी खुशी को रोक न सके। सूर्या ने रवि शास्त्री को लेकर कहा कि "मुझे आज भी याद है जब मैं डेब्यू करने जा रहा था, तब रवि शास्त्री ने मुझे कॉल किया और कहा कि जा के बिंदास देना। मुझे आज भी इनके वो बात याद हैं।"
सूर्यकुमार यादव ने अपने डेब्यू के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अलग पहचान छोड़ी है। हालांकि टीम इंडिया में उन्हें लंबे इंतजार के बाद मौका मिला। लेकिन वो कहते हैं ना, देर आए मगर दुरुस्त आए। सूर्या ने अपने दमदार शॉर्ट्स और बल्लेबाजी की टेक्निक से सभी को इम्प्रेस किया हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ जो पारी खेली उससे यह साफ है कि वह आने वाले मैचों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारत ने वर्ल्ड कप में अब तक दो मुकाबले खेले हैं। जिसमें दोनों में भारत को जीत हासिल हुई है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से धूल चटाई थी। भारत को अपना अगला मुकाबला रविवार, 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।
यह भी पढ़े:
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान को हराकर बॉस बना जिम्बाब्वे, खतरे में टीम इंडिया की गद्दी
पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम से बाहर एक दिग्गज खिलाड़ी, अकरम ने बाबर को बताया नासमझ कप्तान
IND vs SA: टीम इंडिया की नजर जीत की हैट्रिक पर, इस दिग्गज ने रोहित-विराट को किया सावधान
T20 World Cup 2022: इस बार कायनात ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने की साजिश की है