T20 World Cup 2022 Points Table: टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 की जंग और भी दिलचस्प होती जा रही है। टीमें एक दूसरे को पछाड़कर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की ओर अपने कदम बढ़ाना चाहती हैं। अभी जो सुपर 12 के मुकाबले चल रहे हैं, उसमें से चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी और बाकी टीमों का सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा। इस बीच टीम इंडिया ने नीदरलैंड को अपने मैच में 56 रनों से हरा दिया है। इसके बाद अब टी20 विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल और भी दिलचस्प हो गई है। हालांकि टीम इंडिया इस वक्त नंबर वन पर चल रही है। भारतीय टीम अपने ग्रुप में तो टॉप पर है ही, साथ ही दूसरे ग्रुप की टीमों की बात करें तो वहां भी ये टीम नंबर वन की कुर्सी पर काबिज है, भारतीय टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं और चार अंक आर्जित कर लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जाने की राह कुछ और आसान होती नजर आ रही है।
टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान को हराया, उसके बाद नीदरलैंड की बारी
टीम इंडिया ग्रुप 2 में नंबर एक पर है। भारत ने पहले पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में हराया और उसके बाद नीदरलैंड को भी मात दी। भारतीय टीम के अब चार अंक हो गए हैं। 12 टीमों में से कोई और ऐसी टीम नहीं है, जिसके चार अंक हों। भारत के ही ग्रुप की बात करें तो नंबर दो पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। उसके दो मैचों में तीन अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में दक्षिण अफ्रीका सबसे आगे है। दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट प्लस 5.200 है, वहीं भारतीय टीम का नेट रन रेट प्लस में ही 1.425 है। इसके बाद इस ग्रुप में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम है, जिसने अब तक दो मैच खेले हैं और उसके दो ही अंक हैं। उधर ग्रुप वन की बात करें तो वहां न्यूजीलैंड की टीम नंबर एक पर है। न्यूजीलैंड ने अब तक दो मैच खेले हैं और उसमें उसके तीन अंक हैं। उसका नेट रन रेट प्लस 4.450 है। इसके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है, जिसने अब तक दो मैचों में दो अंक हासिल किए हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसके दो मैचों में दो अंक हैं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया इस वक्त संघर्ष कर रही है और टीम अपने ग्रुप में इस वक्त पांचवें नंबर पर है।
चार टीमें जाएंगी आगे, बाकी का विश्व कप खत्म
अपने अपने ग्रुप में टॉप 2 पर रहने वाली दो टीमे सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी। नंबर वन और नंबर टू की टीम का फैसला वैसे तो प्वाइंट्स से तय होगा, लेकिन अगर दो या दो से अधिक टीमों के प्वाइंट्स बराबर रहते हैं तो फैसला नेट रन रेट के आधार पर तय होगा। ऐसे में जीत के साथ ही टीमों की एक नजर इस बात पर भी रहती है कि उनका नेट रन रेट भी अच्छा रहे, ताकि अगर बाद में मामला फंसे तो भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाए। हर टीम को अपने अपने ग्रुप में कम से कम पांच मैच खेलने हैं, जो टीम चार मैच जीत जाएगी, उसका आगे जाना करीब करीब तय हो जाएगा, लेकिन तीन मैच जीतने वाली टीम के लिए रास्ता मुश्किल हो जाएगा। भारतीय टीम अपने पहले दो मैच जीत चुकी है और उसके अभी तीन मैच बाकी हैं। भारतीय टीम अपने तीसरे मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला करेगी। इसके बाद जिम्बाब्वे और बांग्लादेश से भी मैच होगा। टीम इंडिया को तीन में से कम से कम दो मैच और जीतने होंगे। देखना होगा कि टीम इंडिया आने वाले मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है और सेमीफाइनल में अपनी जगह कब पक्की करती है।