T20 World Cup 2022, PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अंत हो चुका है। इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड ने 5 विकेट से मात दी। इस मैच के हीरो इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन रहे। करन को इस मैच का प्लेयर ऑफ दे मैच चुना गया। इसके अलावा इस स्टार खिलाड़ी ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया है। इस खिताब को जीतने के लिए भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का नाम भी लिस्ट में शामिल था।
करन ने जीता प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब
सैम करन ने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था। फाइनल मैच में भी करन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं इस गेंदबाज ने पूरे टूर्नामेंट में अपने नाम 13 विकेट किए। करन ने श्रीलंका के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया था। बता दें कि इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी इस साल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने के दावेदार थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। विराट और सूर्या इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
ये 9 खिलाड़ी थे दावेदार
विराट कोहली (भारत)
सूर्यकुमार यादव (भारत)
शादाब खान (पाकिस्तान)
शाहीन अफरीदी
सैम कुरेन (इंग्लैंड)
जोस बटलर (इंग्लैंड)
एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)
सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी
2007 - शाहिद अफरीदी
2009 - तिलकरत्ने दिलशान
2010 - केविन पीटरसन
2012 - शेन वॉटसन
2014 - विराट कोहली
2016 - विराट कोहली
2021 - डेविड वॉर्नर
2022 - सैम करन