Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान-नीदरलैंड के लिए करो या मरो की जंग, हारने वाला World Cup से होगा बाहर, कहां देखें Live Streaming

पाकिस्तान-नीदरलैंड के लिए करो या मरो की जंग, हारने वाला World Cup से होगा बाहर, कहां देखें Live Streaming

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच रविवार को पर्थ में मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 29, 2022 12:34 IST, Updated : Oct 29, 2022 19:11 IST
T20 World Cup 2022, Pakistan Cricket Team
Image Source : INDIA TV पाकिस्तान क्रिकेट टीम

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच पर्थ में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का है। पाकिस्तान के लिए यह वर्ल्ड कप अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं गुजरा है। पाकिस्तान को पहले मैच में भारत ने 4 विकेट से धूल चटाई। वहीं दूसरे मैच में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम ने भी उन्हें पटक दिया। खुद को वर्ल्ड कप का दावेदार बताने वाला पाकिस्तान अब एक जीत के लिए तरस गया है। 

पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने और सेमीफाइनल खेलने के लिए ग्रुप में दूसरे टीमों के समीकरण पर निर्भर तो होना ही पड़ा है साथ ही नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें अच्छे रन रेट के साथ भी मैच जीतना जरूरी है। नीदरलैंड ने भारत के खिलाफ जैसी गेंदबाजी की उसे देखते हुए पाकिस्तान उन्हें हलके में लेने की भूल नहीं करेगा। पहले ही जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम ने टूर्नामेंट में उनके साथ बड़ा उलट फेर कर दिया है। नीदरलैंड की बात करें तो टूर्नामेंट में उनका भी हाल पाकिस्तान की ही तरह है। उन्हें भी अपने आने वाले सभी मैच जीतने जरूरी है। साथी ही दूसरे टीमों के समीकरण भी उनके लिए महत्वपूर्ण है। यानी कुल मिलाकर रविवार को दोनों में से कोई एक टीम वर्ल्ड कप की रेस से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी। 

आइए जानते हैं मैच से जुड़े सभी सवालों के जवाब 

कब खेला जाएगा पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच टी20 मैच?

दोनों टीमों के बीच यह टी20 इंटरनेशनल मुकाबला रविवार (30 अक्टूबर) को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दिन के 12:00 बजे और मैच की पहली गेंद 12:30 बजे डाली जाएगी। 

किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच इस मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर देखे जा सकते हैं।

कहां देख सकते हैं मैच की Live Streaming?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मर्व, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।

यह भी पढ़े:

T20 World Cup 2022: भारत-साउथ अफ्रीका के सामने एक जैसी समस्या, कैसे मिलेगा समाधान

T20 World Cup 2022: बुमराह को बिठाना सही फैसला, शाहीन का हाल देख फैंस को अब आई अक्ल

T20 World Cup 2022: ग्रुप-1 के 3 मैच बारिश में धुले, सेमीफाइनल में टीम इंडिया का किससे होगा सामना? जानें समीकरण

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement