Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की खुली पोल, शाहीन शाह अफरीदी भी फेल

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की खुली पोल, शाहीन शाह अफरीदी भी फेल

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 के वार्मअप मैच में पाकिस्तान की पोल खुल गई है और उनके घातक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को एक भी विकेट नहीं मिला।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 17, 2022 18:27 IST, Updated : Oct 17, 2022 18:27 IST
Shaheen Shah Afridi
Image Source : GETTY IMAGES Shaheen Shah Afridi

Highlights

  • टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन पाकिस्तान अपना मैच हारा
  • बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आराम, शाहीन अफरीदी की वापसी
  • भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले दोनों टीमों के पास एक एक मैच

T20 World Cup 2022 IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को महामुकाबला होना है। इससे पहले दोनों टीमों ने अपना वार्मअप मैच खेला। जहां एक ओर टीम इंडिया का मैच ऑस्ट्रेलिया से खेला गया, वहीं पाकिस्तान का मैच इंग्लैंड से हुआ। भारतीय टीम ने तो अपना मैच जीत लिया, लेकिन पाकिस्तान को इंग्लैंड ने करारी हार दी है। इससे पाकिस्तान की पोल भी खुल गई है। हालांकि ये वो टीम है, जो अभी हाल ही में न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज जीतकर आई है। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नही रही। हालांकि इस मैच को पाकिस्तान ने कुछ हल्के में लिया और बड़े खिलाड़ी नहीं खेले, वहीं शाहीन शाह अफरीदी अपने वापसी मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके। 

पाकिस्तान को इंग्लैंड ने बुरी तरह से हराया

भारतीय टीम जब आज ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलने के लिए मैदान में उतरी तो रोहित शर्मा ने भारत की सबसे मजबूत टीम मैदान में उतारी। सामने वाली टीम यानी ऑस्ट्रेलिया ने भी एक दो खिलाड़ी छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को मौका दिया। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या से लेकर दिनेश कार्तिक खेलते हुए दिखे। वहीं पाकिस्तान की ओर से बतौर कप्तान शादाब खान उतरे। शादाब खान ने बताया कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को रेस्ट दिया गया है। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज शान मसूद और हैदर अली उतरे। लेकिन पाकिस्तान शायद ये भूल गया था कि पाकिस्तान की टीम की असली वजह बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ही हैं। इन दोनों में अगर एक भी चल जाए तो पाकिस्तान की जीत की संभावना बढ़ जाती है और अगर ये दोनों नहीं चले तो फिर जीत दूर नजर आती है। ऐसा ही इस मैच में भी देखने के लिए मिला। पाकिस्तान ने 19 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बनाए और इंग्लैंड ने बड़ी आसानी से छह विकेट से मैच जीत लिया। मैच बारिश के कारण 19 ओवर का ही कर दिया गया था। 

Shadab Khan And Pakistani Team

Image Source : AP
Shadab Khan And Pakistani Team

शाहीन शाह अफरीदी की वापसी, लेकिन नहीं मिलाा एक भी विकेट 
पाकिस्तान की बल्लेबाजी तो नहीं ही चली, गेंदबाजी में भी ये टीम कोई खास कमाल नहीं कर पाई। सभी नजरें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर थी, क्योंकि वे काफी समय बाद किसी मैच में गेंदबाजी करने के लिए आए थे। कप्तान शादाब रजा ने उनसे केवल दो ही ओवर डलवाए और इस दौरान उन्होंने सात रन ही दिए, लेकिन वे एक भी खिलाड़ी को आउट करने में कामयाब नहीं हो पाए। यानी वे घातक गेंदबाज भले हों, लेकिन चोट से वापसी के बाद वे उस रंग में नजर नहीं आए, जैसा कि पहले होते थे। 

Shaheen Shah Afridi

Image Source : PHOTO BY ALEX DAVIDSON/GETTY IMAGES
Shaheen Shah Afridi

23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच 
भारत और पाकिस्तान की टीमों की ये तैयारी 23 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर चल रही है। दोनों टीमों को अभी भी एक एक मैच खेलना है और देखना होगा कि इस बचे हुए मैच में टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में महामुकाबला होना है, जो क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मैच होता है। इन दो वार्मअप मैचों से ही इन दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी बनेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच जो भी टीम जीतेगी, उसके लिए आगे का रास्ता आसान हो जाएगा। देखना होगा कि इस मैच में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement