T20 World Cup 2022: भारत और जिम्बाब्वे के हाथों मिली करीबी हार ने पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के अरमानों पर लगभग पानी फेर दिया है। पिछले साल सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली बाबर सेना के लिए इस बार नॉकआउट में पहुंचना बेहद मुश्किल हो चुका है। सुपर 12 स्टेज के ग्रुप 2 में उसके खाते में तीन मैच में सिर्फ दो जीत है और वह अंक तालिका में फिलहाल जिम्बाब्वे और बांग्लादेश से भी नीचे पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम भले ही दो मैच हार चुकी है लेकिन उसके पास अभी भी सेमीफाइनल में जगह बनाने के मौके हैं। लेकिन उसके लिए भी कई नियम एवं शर्तें हैं। आइए समझते हैं पूरा गणित और जानते हैं कि आखिर कैसे अभी भी पाकिस्तान नॉकआउट स्टेज में पहुंच सकती है।
पाकिस्तान को सबसे पहले तो अपने आखिरी दोनों ग्रुप मुकाबले जीतने होंगे। इसमें उनका एक मैच खिताब की दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीकी टीम से है, जो आज (3 नवंबर) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके बाद उनका अगला मुकाबला 6 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में होगा।
पहली शर्त:
बाबर एंड कंपनी अगर आज दक्षिण अफ्रीका को हराने में कामयाब रहती है तो उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी। हालांकि यहां हार से उनके लिए आगे के सभी दरवाजे बंद हो जाएंगे। पाकिस्तान को अपने दोनों मुकाबले हर कीमत पर जीतने होंगे और यह उनके आगे बढ़ने की पहली शर्त होगी। अगर वह दोनों मैच जीत लेते हैं तो उनके कुल 6 अंक हो जाएंगे।
दूसरी शर्त:
पाकिस्तान को अपने मैच जीतने के साथ-साथ यह भी उम्मीद करनी होगी कि भारत और दक्षिण अफ्रीका कोई भी टीम अपना आखिरी मैच हार जाए या मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाए। ऐसे में पाकिस्तान के पास टॉप दो स्थान पर पहुंचने का मौका होगा। पाकिस्तान के इस स्थिति में भारत से बेहतर नेट रन रेट हो सकते हैं और या फिर वह दक्षिण अफ्रीका (नीदरलैंड्स के खिलाफ हार या रद्द होने पर) से अंकों के मामले में आगे निकल सकते हैं। आंकड़ों के हिसाब से तो पाकिस्तान के पास अभी भी उम्मीद की किरण है लेकिन असलियत में यह उतना ही मुश्किल है।
पाकिस्तान के बाकी मुकाबले:
- 3 नवंबर: बनाम दक्षिण अफ्रीका, सिडनी
- 6 नवंबर: बनाम बांग्लादेश, एडिलेड
ग्रुप 2 में बचे हुए मुकाबले:
- 3 नवंबर: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, सिडनी
- 6 नवंबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स, एडिलेड
- 6 नवंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, एडिलेड
- 6 नवंबर: भारत बनाम जिम्बाब्वे, मेलबर्न