T20 World Cup 2022 PAK vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप में आज के दिन का तीसरा मुकाबला में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को एक रनों से मात देकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। इसके जवाब नें पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 129 रन बना पाई। इस मैच में हार के बाद जहां पूरी दुनिया में पाकिस्तानी टीम का मजाक बन रहा है वहीं अब जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन नंगाग्वा ने भी पाकिस्तान को सरेआम ट्रोल कर दिया है।
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक
जिम्बाब्वे की टीम ने जैसे ही पाकिस्तान को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया तभी से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लोग लगातार इस टीम को ट्रोल कर रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के ही कुछ दिग्गज खराब मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराते हुए लगातार अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन नंगाग्वा ने ट्वीट करते हुए कहा, ''जिम्बाब्वे के लिए क्या शानदार जीत! शेवरॉन्स को बधाई। अगली बार, असली मिस्टर बीन को भेजना…''
क्या है नकली पाक बीन की कहानी?
हालांकि ज्यादातर लोगों को ये बात समझ नहीं आई कि जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने नकली बीन की बात क्यों कही। इस रोमांचक मुकाबले से पहले जिम्बाब्वे के ज्यादातर फैंस सोशल मीडिया पर पाक बीन का नाम लेकर पाकिस्तान को लेकर ट्रोल कर रहे थे। दरअसल इस मामले के पीछे एक बड़ी कहानी है। बता दें कि साल 2016 में जिम्बाब्वे के शहर हरारे कृषि शो के दौरान पाकिस्तान ने एक कलाकार को नकली मिस्टर बीन बनाकर भेजा था। जिस व्यक्ति को पाकिस्तान ने नकली मिस्टर बीन बनाकर जिम्बाब्वे भेजा था उसका नाम आसिम मोहम्मद था। ये शख्स मिस्टर बीन की तरह दिखता था और उस शो में ये शख्स सबसे मिलने का 10 डॉलर शुल्क ले रहा था।
पाकिस्तान की शर्मनाक हार
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हालत बद से बदतर होती जा रही है। पहले मैच में उसे आर्च राइवल्स भारत से आखिरी गेंद पर हार मिली तो दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में हराया। इस मैच में पाकिस्तान को एक रन से हारना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया में जारी इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अब तक 2 मैच खेले हैं और उसे दोनों में हार मिली है जिसने इस टूर्नामेंट में उसकी आगे की राह को काफी मुश्किल बना दिया है।
ऐसा रहा आखिरी ओवर का खेल
पाकिस्तान को 131 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आखिर की 6 गेंदों में 11 रन की जरूरत थी। पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज ने 3 रन बनाए। अब पाकिस्तान को 5 गेंदों में 8 रन की दरकार थी। दूसरी गेंद पर नवाज ने चौका जड़कर मैच को काफी हद तक पाकिस्तान के हक में मोड़ दिया। अब पाकिस्तान को आखिर के 4 गेंदों में जीत के लिए सिर्फ 4 रन की जरूरत थी। नवाज ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लिया, पाकिस्तान अब जीत से सिर्फ 3 रन दूर था।
एवंस ने चौथी गेंद डॉट बॉल डाली, पाकिस्तान को आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी। ठीक तभी नवाज ने मिसहिट किय और उन्हें मिड ऑफ पर लपक लिया गया। आखिरी गेंद पर जीत से 3 रन दूर पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहीन डाउन द ग्राउंड शॉट खेला और मैच को टाई कराने के चक्कर में दूसरा रन लेते हुए रन आउट हो गए।