Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup: हारिस रऊफ की गेंदबाजी का एक और खतरनाक मंजर, बल्लेबाज की आंख के नीचे से निकाला खून

T20 World Cup: हारिस रऊफ की गेंदबाजी का एक और खतरनाक मंजर, बल्लेबाज की आंख के नीचे से निकाला खून

T20 World Cup 2022: हारिस रऊफ की एक घातक गेंद से नीदरलैंड्स का एक बल्लेबाज बुरी तरह घायल हो गया है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Oct 30, 2022 16:41 IST, Updated : Oct 30, 2022 16:41 IST
Bas de Leede
Image Source : GETTY Bas de Leede

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में सुपर संडे के दिन दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया है। इस मैच के साथ ही पाकिस्तानी टीम ने अंक तालिका में अपना खाता आखिरकार खोल दिया है। पाकिस्तान की टीम ने नीदरलैंड्स को इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। जिस घातक पाकिस्तानी गेंदबाजी का डंका इस पूरे टूर्नामेंट में मचा हुआ था वो आज आखिरकार नीदरलैंड्स के खिलाफ देखने को मिली। खासकर पाकिस्तान के सबसे खतरनाक गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपनी गेंदबाजी से आज फिर मैदान पर तहलका मचा दिया।

हारिस ने नीदरलैंड के बल्लेबाज को कर दिया चोटिल

हारिस रऊफ ने नीदरलैंड्स के एक बल्लेबाज को बुरी तरह चोटिल कर दिया। हारिस की एक खतरनाक बाउंसर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज बेस डी लीडे के हेलमेट पर लगी और इसके बाद इस बल्लेबाज की आंख के नीचे से खून आने लगा। ये मामला नीदरलैंड्स की पारी के छठे ओवर का था। इस ओवर में गेंदबाजी कर रहे हारिस की पांचवीं गेंद लीडे के हेलमेट पर टकराई। लीडे को ये गेंद इतनी तेज लगी थी कि वो मैदान पर टिक तक नहीं पाए। इस गेंदबाज के चेहरे से खून आने लगा और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

रऊफ कर रहे हैं कमाल

इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक किसी पाकिस्तानी गेंदबाज ने बवाल काटा है तो हारिस रऊफ ही हैं। अभी तक विराट कोहली को छोड़कर किसी भी टीम के बल्लेबाज हारिस की तेज रफ्तार के आगे टिक नहीं पाए हैं। अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में इस गेंदबाज की इकॉनमी 5.5 की रही है। रन रोकने के अलावा ये खिलाड़ी बीच में विकेट भी निकालता है।

पाकिस्तान के खाते में जुड़े 2 अंक

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद नीदरलैंड के खिलाफ अपना खाता खोला है। बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में तो अपनी पहली जीत दर्ज की। साथ ही ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भी पाकिस्तानी टीम की यह पहली जीत है। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने ग्रुप 2 में पहली जीत दर्ज करते हुए दो अंक हासिल कर लिए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement