Highlights
- टीम इंडिया और पाकिस्तान के ग्रुप में एक और टीम हुई शामिल
- टी20 विश्व कप में श्रीलंका और नीदरलैंड की सुपर 12 में एंट्री
- शुक्रवार को तय हो जाएंगे दो और क्वालीफायर, होंगे दो मुकाबले
T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 के लिए दो और टीमों ने सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में एक और टीम ने एंट्री कर ली है। आज यूएई और नामीबिया के बीच मैच खेला गया, जो काफी रोचक रहा और उसके बाद यूएई ने अपना मैच जीत लिया है। इसके साथ ही काफी बड़ा उलटफेर हो गया। जो यूएई की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई थी, उसने नामीबिया को हरा दिया है। इसके साथ ही सुपर 12 में जाने वाली दो और टीमें मिल गई हैं। पहले संभावना जताई जा रही थी श्रीलंका की टीम भारत के ग्रुप में आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
टीम इंडिया के ग्रुप में पहुंची नीदरलैंड की टीम
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के ग्रुप में अब एक और टीम पहुंच गई है। ये टीम नीदरलैंड की है। यूएई और नामीबिया के बीच जो मैच खेला गया, उसमें यूएई ने नामीबिया को हरा दिया। हालांकि इस जीत से यूएई की सेहत पर तो कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि वे तो पहले से ही इस रेस से बाहर थे। लेकिन इतना जरूर हो गया कि नामीबिया को उन्होंने बाहर कर दिया। नामीबिया का नेट रन रेट काफी अच्छा था और अगर वो ये मैच जीत जाती तो ये पक्का था कि वे सुपर 12 में क्वालीफाई कर जाते। अब ग्रुप ए की बात करें तो श्रीलंका नंबर एक पर हैं और नीदलैंड नंबर दो पर है। ये पहले से ही तय था कि इस ग्रुप में नंबर दो पर रहने वाली टीम भारत के ग्रुप में आएगी। ऐसे में अब इसकी एंट्री भारत के ग्रुप में हो गई है। हालांकि ग्रुप बी से कौन सी टीम आएगी, इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है। शुक्रवार को दो और मुकाबले खेले जाएंगे इसके बाद ही ये सब तय होगा।
शुक्रवार को खेले जाएंगे दो अहम मुकाबले
इस बीच अब क्वालीफायर के आखिरी दिन दो और मैच खेले जाने हैं, इसके बाद सुपर 12 की पूरी टीमें हमारे सामने आ जाएंगी। शुक्रवार को वेस्टइंडीज का मुकाबला आयरलैंड से होगा और दूसरे मैच में स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें आमने सामने होंगी। खास बात ये है कि इन सभी टीमें ने अब तक एक एक मैच जीता है और सभी के पास दो दो अंक हैं। अब शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वो सीधे सीधे सुपर 12 में एंट्री कर जाएगी। इस लिहाल से देखें तो ये काफी अहम मुकाबले होने जा रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। जो टीम दो बार की विश्व चैंपियन हैं, उसका भविष्य क्वालीफायर के आखिरी दिन तय होगा। इस ग्रुप में जो भी टीम नंबर एक पर रहेगी, वो टीम इंडिया के ग्रुप में आएगी।