Highlights
- 2007 से 2021 तक सात बार हुआ टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन
- वेस्टइंडीज ने डैरेन सैमी की कप्तानी में दो बार जीता खिताब
- 2022 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
T20 World Cup: 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत में अब बस 19 दिन शेष रह गए हैं। इस टूर्नामेंट को एक साल के भीतर दूसरी बार खेला जा रहा है। यह इस टूर्नामेंट का आठवां संस्करण है। इससे पहले 2007 से 2021 तक सात बार टी20 वर्ल्ड कप खेला जा चुका है। अगर टाइटल के लिहाज से बात करें तो वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने 2012 और 2016 में दो बार अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को टी20 चैंपियन बनाया है, लेकिन अगर विनिंग पर्सेंट और सबसे ज्यादा जीत के लिहाज से देखें तो टॉप कप्तानों के नाम बदल जाते हैं।
अगर सबसे ज्यादा मैचों के लिहाज से देखें तो एमएस धोनी सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में अगुआई करने वाले और सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं। वहीं विनिंग पर्सेंट में ऑस्ट्रेलिया को 2021 में विश्व चैंपियन बनाने वाले आरोन फिंच टॉप पर हैं। उनके हमवतन माइकल क्लार्क दूसरे स्थान पर हैं लेकिन वह मौजूदा समय में नहीं खेल रहे लेकिन पाकिस्तान को पिछली बार सेमीफाइनल तक ले जाने वाले बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। खास बात यह कि विनिंग पर्सेंट के टॉप 5 में एमएस धोनी का नाम नहीं है। यानी बाबर आजम और फिंच ने इस मामले में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान को पीछे छोड़ा है।
टी20 वर्ल्ड कप के सफल कप्तान (सबसे ज्यादा जीत)
- एमएस धोनी (भारत)- 20 जीत (33 मैच)
- ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)- 11 जीत (16 मैच)
- डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज)- 11 जीत (18 मैच)
- कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 10 जीत (14 मैच)
- केन विलियमस्न (न्यूजीलैंड)- 9 जीत (12 मैच)
टी20 वर्ल्ड कप के सफल कप्तान (विनिंग पर्सेंट)
- आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)- 85.71% (6 जीत 7 मैच)
- माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 85.71% (6 जीत 7 मैच)
- बाबर आजम (पाकिस्तान)- 83.33% (5 जीत 6 मैच)
- टेम्बा बावुमा (साउथ अफ्रीका)- 80% (4 जीत 5 मैच)
- शोएब मलिक (पाकिस्तान)- 78.57% (5 जीत 1 हार 1 बेनतीजा, 7 मैच)
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से क्वालीफाइंग राउंड के साथ होगी। दुर्भाग्यवश दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज और पूर्व चैंपियन श्रीलंका को इस राउंड में खुद को साबित करने के बाद ही सुपर 12 में एंट्री मिलेगी। सुपर 12 में टॉप 8 टीमें पहले से ही मौजूद हैं। ग्रुप 1 में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान मौजूद है। वहीं ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश शामिल हैं। अभी क्लालीफाइंग राउंड के बाद 8 में से 4 टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी जो पोजीशन के हिसाब से 2-2 करके ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में शामिल होंगी। 22 अक्टूबर से सुपर 12 की शुरुआत होगी और 13 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।