Highlights
- शमी ने की शामदार वापसी
- अब Playing XI से कटेगा इस गेंदबाज का पत्ता!
- बेंच पर बीतेगा पूरा वर्ल्ड कप
T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज बहुत ही शानदार अंदाज में किया है। भारत ने आज मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले ही वॉर्म अप मुकाबले में 6 रनों से मात दी। इस मुकाबले में एक समय टीम इंडिया पिछड़ती हुई नजर आ रही थी लेकिन दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना एक्सपीरियंस दिखाते हुए भारत को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। शमी के इस ओवर में 1 रन आउट सहित ऑस्ट्रेलिया के कुल 4 विकेट गिरे। शमी की शानदार वापसी से अब एक बात तो तय है कि मुख्य मुकाबलों में ये खिलाड़ी भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहेगा। लेकिन ऐसे में ये सवाल खड़ा होता है कि शमी की वापसी होने पर बाहर कौन सा खिलाड़ी बैठेगा।
इस गेंदबाज की जगह लेंगे शमी
भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की वापसी पर किसी एक गेंदबाज का टीम की प्लेइंग 11 से पत्ता कटना तय है। मौजूदा हालात और पिछले कुछ मैचों को देखते हुए तो यही लगता है कि शमी टीम में हर्षल पटेल की ही जगह लेंगे। इस गेंदबाज का प्रदर्शन अपनी वापसी के बाद से ही बेहद खराब रहा है। इतना ही नहीं डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट गेंदबाज माने जाने वाले हर्षल पिछले कुछ समय से इन्हीं ओवर्स में सबसे ज्यादा रन लुटाते हैं। वॉर्म अप मैच में भी अगर उनके आखिरी ओवर को निकाल दिया जाता है तो
आज भी पहले दो ओवरों में इस गेंदबाज ने लगभग 13 की इकॉनमी से 25 रन दिए थे। ऐसे में शमी इसी गेंदबाज की जगह वर्ल्ड कप टीम में लेंगे।
शमी की 4 गेंदों पर चार विकेट!
टीम इंडिया के हाथ से वॉर्म अप मुकाबला फिसल रहा था लेकिन तभी कप्तान रोहित शर्मा ने मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी को गेंद सौंप दी। शमी का इस मैच में यह पहला ओवर था। उन्होंने इस ओवर की पहली दो गेंदों पर 4 रन दिए लेकिन इसके बाद तीसरी गेंद पर विराट कोहली के शानदार कैच से उन्होंने पैट कमिंस को चलता किया। फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने एश्टन एगर को बीट किया और जल्दी रन चुराने के चक्कर में वो रन आउट हो गए। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर चाहिए थे ऑस्ट्रेलिया को 7 रन और दो विकेट शेष थे। शमी ने आखिरी दोनों गेंदों पर पहले जोश इंग्लिस और फिर रिचर्डसन को शानदार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर मैच भारत को जिता दिया। उन्होंने इस एक ओवर में तीन विकेट झटके और एक रन आउट भी किया।
बेहतरीन रहा टीम का प्रदर्शन
आगामी सुपर 12 राउंड की तैयारियों के लिहाज से देखें तो भारत के लिए यह मुकाबला शानदार साबित हुआ। बल्लेबाजी भी ठीक ठाक रही, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए। गेंदबाजी में भी 19वें ओवर की समस्या यहां दूर होती दिखी। शुरुआती ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने भी टीम को सफलता दिलाई। स्पिन में बीच में युजवेंद्र चहल ने भी विकेट निकाला और अश्विन के साथ रनों पर रोक भी लगाई। यही कुछ सकारात्मक पहलू इस मैच से निकल कर आए। अब भारतीय टीम 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से वार्म अप मैच खेलेगी फिर 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।