Highlights
- बीसीसीआई की ओर से किया गया जसप्रीत बुमराह के बाहर होने का ऐलान
- टी20 विश्व कप 2022 के लिए अब बुमराह के रिप्लेसमेंट की होगी घोषणा
- टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा के बाद अब बुमराह भी बाहर
T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विश्व कप से बाहर हो गए हैं। हालांकि इसकी आशंका पहले से ही जताई जा रही थी, लेकिन आधिकारिक ऐलान का इंतजार था। अब बीसीसीआई की ओर से साफ कर दिया गया है कि वे अब नहीं खेल पाएंगे। इस बीच अब इंतजार इस बात का किया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट कौन होगा। इसको लेकर कुछ नाम सामने आए हैं, जो जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं।
मोहम्मद शमी हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट
जसप्रीत बुमराह के टी20 विश्व कप 2022 से बाहर होने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी लेगा। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट होने जा रहे हैं। हालांकि मोहम्मद शमी पहले भी विश्व कप की टीम इंडिया में थे, लेकिन वे स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए थे, लेकिन अब वे मुख्य स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि इससे पहले उन्हें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा होेना था, लेकिन कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के कारण वे इसमें नहीं खेल पाए थे। अब पिछले ही दिनों उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे टीम में शामिल होने की तैयारी कर सकते हैं।
मोहम्मद सिराज भी स्टैंडबाय में शामिल हो सकते हैं
मोहम्मद शमी अगर भारत के मुख्य स्क्वाड का हिस्सा होंगे तो फिर उनकी जगह एक और खिलाड़ी चाहिए जो स्टैंडबाय में शामिल किया जा सके। इसको लेकर मोहम्मद सिराज का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। यानी मोहम्मद सिराज मुख्य टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन वे स्टैंडबाय में रहेंगे, अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या फिर किसी और कारण से बाहर जाता है तो फिर वे मुख्य स्क्वाड में भी शािमल किए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओ से रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि एक से दो दिन के भीतर साफ हो जाएगा कि कौन सा खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की जगह लेगा।
टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच
इस बीच भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 से पहले आज अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए उतरेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टी20 सीरीज का आखिरी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और आज का मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। इस बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी आज कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। देखना होगा कि टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम आज किस तरह के प्रयोग करती है और मैच में क्या कुछ होता है।