Highlights
- नेट्स पर टीम इंडिया बहा रही है पसीना
- BCCI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
- 23 अक्टूबर को भारत को खेलना है पहला मुकाबला
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप के सुपर 12 राउंड के मुकाबले शुरू होने में अब एक हफ्ते से कम का समय रह गया है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारतीय टीम इस विश्व कप को जीतकर 15 साल बाद टी20 विश्व कप अपने नाम करना चाहेगी। भारत ने 9 सालों से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। विश्व कप से पहले भारत के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए। कई इंजरी और समस्या के बाद मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह के रेप्लमेंट के तौर पर चुना गया।
नेट्स पर उतरे शमी
मोहम्मद शमी में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी। वह टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं और अन्य खिलाड़ियों के साथ नेट्स पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें वह भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को गेंदबाजी कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया की तेज पिच पर 140+ किलोमीटर की गति से गेंद फेकने में सक्षम हैं।
शमी ने इस साल नहीं खेले एक भी T20I मुकाबला
टी20 विश्व कप 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। उन्होंने भारत के लिए 2021 विश्व कप के बाद से एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि आईपीएल में उन्होंने अपनी टीम लखनऊ के लिए शानदार गेंदबाजी की थी और पूरे टूर्नामेंट में 18 विकेट झटके थे। आईपीएल में उनके प्रदर्शन के बाद यह उम्मीद की जा रही थी की वह टीम में फिर से वापसी करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वह सीधे टी20 विश्व कप में भारत के लिए वापसी कर रहे हैं। टीम इंडिया में उनके सलेक्शन के बाद फैंस ने बीसीसीआई को जमकर ट्रोल भी किया था। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है की शमी ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए कारगर साबित होंगे।
विश्व कप में भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबॉर्न में खेलना है। भारत को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में टीम इंडिया मोहम्मद शमी को इन मुकाबलों में गेंदबाजी करवा उन्हें अच्छी तरह से मॉनिटर कर सकती है। शमी पॉवरप्ले और डेथ के ओवर में टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: