Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: हार के बाद माइकल वॉन ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, कहा- घमंड छोड़....

T20 World Cup 2022: हार के बाद माइकल वॉन ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, कहा- घमंड छोड़....

T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया की हार के बाद माइकल वॉन ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Nov 14, 2022 20:00 IST, Updated : Nov 14, 2022 20:00 IST
Michael Vaughan
Image Source : GETTY माइकल वॉन

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर बाहर कर दिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम की जमकर पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हराने वाली इंग्लिश टीम ही इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। ऐसे में दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज माइकल वॉन ने टीम इंडिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

वॉन ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को ‘घमंड’ को छोड़कर इंग्लैंड से प्रेरणा लेना चाहिए। इंग्लैंड की टीम ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराने के बाद फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी।  .

वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘सीमित ओवरों में इंग्लैंड की इस टीम के खिलाफ बेहद ही खास है। इंग्लैंड की टीम ऐसे मानक स्थापित कर रही है जिसका अनुसरण पूरी दुनिया को करना चाहिए। उन्हें देखना चाहिए कि इंग्लैंड में क्रिकेट का संचालन कैसे हो रहा है? वे क्या कर रहे है?’’ इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘अगर मैं भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रहा होता, तो मैं अपने अभिमान को पीछे छोड़कर इंग्लैंड से प्रेरणा लेता।’’

जोस बटलर की जमकर की तारीफ

वॉन ने इस मौके पर कप्तान जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा कि वह लंबे समय तक टीम की अगुवाई करने के मामले में भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का अनुसरण कर सकते है। उन्होंने कहा, ‘‘जोस बटलर ने 32 साल की उम्र में विश्व कप का खिताब हासिल कर लिया है। उसके पास अपनी विरासत बनाने का मौका है।  धोनी ने कई साल तक भारतीय टीम की कप्तानी की थी। बटलर ऐसा कर सकते हैं, खासकर अब वह एक प्रारूप पर ध्यान दे रहे हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement