Highlights
- टी20 वर्ल्ड कप से पहले जिम्बाब्वे को लगा झटका
- लांस क्लूजनर ने छोड़ा टीम का साथ
- क्लूजनर थे जिम्बाब्वे टीम के बैटिंग कोच
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को जोर का झटका लगा है। अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ग्लोबल इवेंट में इस अफ्रीकी टीम के बैटिंग डिपार्टमेंट की देखरेख करने वाला कोई शख्स कोई नहीं होगा। अपने समय के धाकड़ ऑलराउंडर रहे लांस क्लूजनर ने जिम्बाब्वे सीनियर टीम के बैटिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। जिम्बाब्वे को होबार्ट में टूर्नामेंट के पहले राउंड के ग्रुप बी में आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करना है। इससे ठीक दस दिन पहले क्लूजनर ने इस्तीफा देकर जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम को बैकफुट पर खड़ा कर दिया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने शुक्रवार क्लूजनर के बैटिंग कोच के पद को छोड़ने की पुष्टि कर दी है।
क्लूजनर और जिम्बाब्वे का रहा 6 महीने का साथ
क्लूजनर इस साल मार्च में जिम्बाब्वे सीनियर टीम में बल्लेबाजी कोच के रूप में शामिल हुए थे। इससे पहले उन्होंने 2016 और 2018 के बीच इसी पद पर काम किया था। पिछले महीने उन्हें अबु धाबी टी10 लीग में मॉरिसविले एसएएमपी आर्मी के नए कोच के रूप में नियुक्त किया गया था।
जिम्बाब्वे ने क्लूजनर को कहा शुक्रिया
पूर्व साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर को विदाई देते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी ने कहा, "हम लांस के आभारी हैं, उन्होंने काफी योगदान दिया है। हमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने में उन्होंने काफी मदद की। दुर्भाग्य से, कहीं और अपनी दबावपूर्ण प्रतिबद्धताओं के कारण, वह पूर्णकालिक आधार पर हमारे साथ नहीं रह सके और हम दोनों पक्षों के हितों को देखते हुएउनका अनुबंध समाप्त करने के लिए सहमत हुए। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।"
टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे का कार्यक्रम
जिम्बाब्वे 17 अक्टूबर को आयरलैंड का सामना करेगा जिसके बाद वह 19 अक्टूबर को दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना करेगा और 21 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगा। टूर्नामेंट से पहले जिम्बाब्वे का सामना 2022 एशिया कप चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया से क्रमश: 10 और 13 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले अभ्यास मैचों में होगा। बता दें कि क्रेग एर्विन की अगुवाई वाली टीम ने इस साल जुलाई में घर में बिना हारे टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था।