Highlights
- एशिया कप 2022 के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आएंगी भारत
- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया खेलेगी तीन मैचों की टी20 सीरीज
- एशिया कप के बाद किया जाएगा टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान
T20 World Cup 2022 Team India : अभी एशिया कप 2022 चल रहा है। एशिया की सभी टीमें इस कप को जीतने के लिए जीजान से लगी हुई हैं। एशिया कप को टी20 विश्व कप 2022 की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। इस साल अक्टूबर से लेकर नवंबर तक टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होना है। एशिया कप के बाद और टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से भी सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले सभी की नजर टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया के ऐलान पर है। विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब किया जाएगा और वे कौन कौन से खिलाड़ी होंगे, जो इस बार विश्व कप 2022 में खेलते हुए नजर आएंगे।
15 सितंबर को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
27 अगस्त से शुरू हुए एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। टी20 विश्व कप भले अक्टूबर में खेला जाने वाला हो, लेकिन इसके लिए सभी टीमों का ऐलान सितंबर में ही कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि भारतीय टीम का ऐलान एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले के तुरंत बाद किया जाएगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय सेलेक्टर्स की एक मीटिंग 15 सितंबर को होनी है, जिसमें विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता हैै। तब तक एशिया कप खत्म हो चुका होगा और जो भारतीय खिलाड़ी चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हैं, उनका भी अपडेट सामने आ जाएगा। इसके बाद 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी है। यानी ये संभावना है कि टी20 विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए एक साथ भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है।
एशिया कप और विश्व कप के बीच में टीम इंडिया खेलेगी तीन टी20 मैच
एशिया कप 2022 के बाद टीम इंडिया को रेस्ट करने के लिए कुछ दिन का समय मिलेगा। 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में होगा, इसके बाद 23 सितंबर को नागपुर में दूसरा मैच होगा, तीसरा और आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाना है। ये सीरीज खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आएगी, इसका पहला मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुर में होगा, सीरीज का दूसरा मैच दो अक्टूबर को गुवाहटी में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा और आखिरी मैच चार अक्टूबर को इंदौर में होगा। इसके बाद तीन मैचों की वन डे सीरीज भी दक्षिण अफ्रीका से खेली जानी हैै। जिसके मैच लखनऊ, दिल्ली और रांची में खेले जाएंगे। हालांकि वन डे सीरीज में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है, जो टी20 विश्व कप वाली टीम में शामिल न हों।