Highlights
- वर्ल्ड कप टीम में नहीं है बुमराह
- दिग्गज ने कहा- होगा ये फायदा
- 23 अक्टूबर को पहला मुकाबला
T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम 23 अक्टूबर को अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान का सामना करेगी। पिछले साल पहले दौर में बाहर होने वाली भारतीय टीम की नजरें इस बार ट्रॉफी जीत हिसाब बराबर करने पर होंगी। लेकिन वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका झेलना पड़ा। दरअसल भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के बाद इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। लेकिन इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बुमराह के बाहर होने पर एक बड़ी बात कही है।
बांगर ने दिया बड़ा बयान
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोट ने उन्हें इस महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया, इसका मतलब है कि टीम को किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करनी होगी जो उनकी कमी को पूरा कर सकें। भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को लगता है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत का गेंदबाजी आक्रमण विपक्षी टीमों को अपनी बल्लेबाजी रणनीति पर पुनर्विचार करने पर मजबूर करेगा।
अर्शदीप-शमी को करना होगा कमाल
उन्होंने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति में, उन्हें उम्मीद है कि युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह या मोहम्मद शमी और दीपक चाहर उनकी कमी को पूरा कर सकेंगे।" बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर 'क्रिकेट लाइव' शो में कहा, "टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम से बुमराह की अनुपस्थिति का मतलब है कि भारत को एक लचीले गेंदबाज से भी वंचित किया जाएगा जो टी20 में खेल के किसी भी चरण में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
ये गेंदबाज पूरी कर सकते हैं कमाल
बांगर ने आगे कहा, "तो, भारत के लिए एक बड़ा झटका, लेकिन फिर भी एक की जगह दूसरे खिलाड़ी के लिए बेहतर मौका है। उम्मीद है कि शायद उनकी जगह दीपक चाहर या शमी और अर्शदीप ले सकते हैं और विश्व कप में एक छाप छोड़ सकते हैं।" दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने स्वीकार किया कि भारत बुमराह की सेवाओं को बहुत मिस करेगा, जिनके पास ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलने का पर्याप्त अनुभव था और उन्हें उम्मीद है कि उनकी जगह टी20 विश्व कप में उनका खेल और आगे बढ़ेगा।