Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम के अभ्यास की रिपोर्ट आई सामने, टीम के कोच ने कही बड़ी बात

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम के अभ्यास की रिपोर्ट आई सामने, टीम के कोच ने कही बड़ी बात

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जमकर परिना बहा रही है।

Edited By: Rishikesh Singh
Published : Oct 11, 2022 15:34 IST, Updated : Oct 11, 2022 15:34 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY IMAGES Indian Cricket Team

Highlights

  • टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी है टीम इंडिया
  • ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है इस साल का विश्व कप
  • विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगा भारत

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप शुरू होने में अब कुछ दिनों का ही समय रह गया है। सभी टीम विश्व कप की तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम भी विश्व कप की तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए 6 अक्टूबर से ही ऑस्ट्रेलिया में है। भारतीय टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रलियाई सरजमी पर जमकर पसीना बहा रही है। टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रलियाई माहोल के अनुसार ढलने का बेहतरीन मौका है। इसी बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर बड़ी बात कही है।

भारतीय क्रिकेट टीम मौसम और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए काफी पहले आस्ट्रेलिया पहुंच गई और खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप से पहले जिस तरह से तेज और उछाल लेने वाली पिचों से तालमेल बिठाया उससे टीम प्रबंधन खुश है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की 14 सदस्यीय टीम टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से लगभग 20 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी और वह यहां वाका मैदान पर तैयारियों में जुटी है।

भारतीय खिलाड़ी कड़े अभ्यास सत्र से गुजर रहे हैं जिसमें फिटनेस, बल्लेबाजी और गेंदबाजी तथा क्षेत्ररक्षण का अभ्यास शामिल है। खिलाड़ी मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप की देखरेख में अभ्यास कर रहे हैं।

क्या बोले टीम के कोच

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के ट्विटर पेज पर पोस्ट किए गए वीडियो में राठौड़ ने कहा,‘‘ हमारा ध्यान केवल परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना है। हम सभी जानते थे ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां भिन्न होंगी विशेषकर भारतीय पिचों की तुलना में यहां तेजी और उछाल अलग तरह की होगी। इसलिए हम यहां जल्दी पहुंच गए ताकि इन परिस्थितियों से तालमेल बिठा सकें। खिलाड़ी वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’ 

गेंदबाजी कोच महाम्ब्रे ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में हमने जो कुछ मैच खेले थे उनकी तुलना में यहां उछाल काफी अलग है। इसलिए जल्दी आने से गेंदबाजों को परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का शानदार मौका मिला। जिस तरह से हमारा अभ्यास चल रहा है उससे हम काफी खुश हैं। हम इन सत्र से जैसा चाहते हैं वैसा यहां हमें मिला और अब हम मैच खेलने के लिए तैयार हैं।’’ 

भारत ने सोमवार को खेले गए अपने पहले अभ्यास मैच में वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की टीम को 13 रन से हराया दिया था। भारतीय टीम इसी प्रतिद्वंदी के खिलाफ 13 अक्टूबर को एक और अभ्यास मैच खेलेगी इसके बाद वह ब्रिसबेन का दौरा करेगी जहां उसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ आधिकारिक अभ्यास मैच खेलने हैं।

यह भी पढ़े:

T20 World Cup 2022 : पहले दिन किन टीमों के बीच मुकाबला, जानिए कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

BCCI Elections: बीसीसीआई को मिलेगा नया अध्यक्ष, सौरव गांगुली की जगह दिग्गज रोजर बिन्नी संभाल सकते हैं कमान

T20 World Cup 2022 : उमरान मलिक और कुलदीप सेन नहीं जा पाए ऑस्ट्रेलिया, जानिए चौंकाने वाला कारण

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement