T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को मुकाबाला खेला जाएगा। यह मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीम पर्थ में जमकर पसीना बहा रही है। मैच से पहले दोनों टीम एक ही समस्या से जूझ रही है। दोनों टीम के सलामी बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अब तक फेल हैं। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल वर्ल्ड कप में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान और सलामी बल्लेबाज तेम्बा बावुमा भी टूर्नामेंट में पूरी तरह से फेल रहे हैं।
कैसे मिलेगा समाधान
ग्रुप 2 में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीम अच्छा कर रही है। ग्रुप के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारत पहले और साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। लेकिन दोनी ही टीम वर्ल्ड कप में एक ही समस्या से निजात पाना चाह रही है। केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में खेले गए दो मैचों में सिर्फ 13 रन बनाए हैं। वह टीम के लिए रन बनाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। उनके फॉर्म के बावजूद उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करने की वजह से टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि केएल की जगह ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया जाना चाहिए। अब रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तान रोहित किसे मौका देते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
बात करें साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज तेम्बा बावुमा की तो उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 4 रन बनाए हैं। हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि वह लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म है। टीम के कप्तान होने के नाते उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर करना मुश्किल है। ऐसे में उन्हें अपने बल्लेबाजी को लेकर जल्द से जल्द कुछ करना होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों टीम के यह सलामी बल्लेबाज वापसी करते हैं या फिर अपने पुराने फॉर्म को जारी रखते हैं।
यह भी पढ़े:
T20 World Cup 2022: बुमराह को बिठाना सही फैसला, शाहीन का हाल देख फैंस को अब आई अक्ल
डेब्यू से पहले सूर्या को रवि शास्त्री ने दिया था गुरु मंत्र, Video में SKY ने खुद किया खुलासा