T20 World Cup 2022: इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत और पाकिस्तान इन दोनों मुल्कों में क्रिकेट को किसी धर्म की तरह पूजा जाता है। इन दोनों देशों में करोड़ो लोगो क्रिकेट देखना पसंद करते है। दोनों देशों में क्रिकेट का रंग तब और ज्यादा चहड़ जाता है जब बात भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की हो। दोनों टीमों के बीच मैच दुनिया के किसी भी कोने में हो फैंस मैच देखने और अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहते हैं। इन दो देशों के बीच मैच हर बार अपना ही व्यूअरशिप रिकॉर्ड को तोड़ते हैं। ऐसा ही कुछ हमे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर 2022 को देखने को मिला।
टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया था। भारत की इस जीत में विराट कोहली हीरो रहे। उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेट ग्राउंड एमसीजी में खेला गया। इस मैच को देखने के लिए 90,293 लोग स्टेडियम पहुंचे। ऐसा कहा गया कि इन दर्शकों में 70 प्रतिशत लोग भारतीय या टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे। वर्ल्ड कप में सभी मैच से पहले मुकाबला खेले रही दोनों टीमों का नेशनल एंथम करवा जाता है।
ऐसा ही कुछ भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में हुआ। पहले पाकिस्तान का नेशनल एंथम बजा। उसके बाद बारी थी भारत के नेशनल एंथम कि उस दौरान 65 हजार से ज्यादा लोगों ने भारत का नेशनल एंथम एक साथ गया। उस दृश्य ने सभी भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। यह कोई आम बात नहीं थी। इस पल का वीडियो सभी भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो को देखकर सभी भारतीयों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगो ने शेयर किया है।