Highlights
- मेलबर्न में सुपर 12 राउंड में दो मैच खेलेगा भारत
- 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा हाईवोल्टेज मैच
- 6 नवंबर को ग्रुप ए की क्वालीफायर टीम से भिड़ेगा भारत
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। राउंड 1 खेला जा रहा है जिसमें आठ टीमें क्वालीफिकेशन की जंग लड़ रही हैं। 22 अक्टूबर से सुपर 12 की शुरुआत होगी जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का हर किसी को इंतजार है। यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाएगा। ग्रुप 2 के इस मुकाबले को लेकर सिर्फ भारत और पाकिस्तान नहीं बल्की पूरी दुनिया में उत्सुकता है। उससे पहले यह जानना और रोचक हो जाता है कि इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है?
कैसा है MCG में भारत का रिकॉर्ड?
अगर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बात करें तो इस मैदान पर इससे पहले कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। यह सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेले हैं। वहीं भारतीय टीम भी चार बार यहां टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी है। यह चारों मुकाबले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं जिसमें से दो टीम इंडिया ने जीते और एक में कंगारू टीम को जीत मिली है। इसके अलावा एक मुकाबला यहां बेनतीजा रहा है। इस मैदान की बाउंड्री काफी लंबी हैं तो यहां चौके-छक्के लगाना यहां आसान नहीं है। ऐसे में इस मैदान पर सिंगल-डबल का रोल काफी अहम रहता है।
एमसीजी की क्षमता करीब 1 लाख दर्शकों की है। भारत और पाकिस्तान की टीमों के खिलाड़ी जब यहां उतरेंगे तो स्टेडियम खचाखच भरा होने की उम्मीद है। इस हाईवोल्टेज मैच के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में भारत पहली बार यहां ऑस्ट्रेलिया के अलावा किसी टीम के खिलाफ खेलने उतरेगा। यहां पाकिस्तान के बाद भारत 6 नवंबर को ग्रुप ए से क्वालीफाई करने वाली टीम का भी सामना करेगा। अब देखना होगा कि भारतीय टीम यहां पाकिस्तान से पिछले वर्ल्ड की हार का बदला ले पाती है या नहीं?
मेलबर्न में होने वाले सभी मैचों का शेड्यूल
- भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर - दोपहर 1.30 बजे
- इंग्लैंड बनाम बी-2, 26 अक्टूबर- सुबह 9.30 बजे
- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, 26 अक्टूबर- दोपहर 1:30 बजे
- अफगानिस्तान बनाम बी-2, 28 अक्टूबर- सुबह 9:30 बजे
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 28 अक्टूबर- दोपहर 1.30 बजे
- भारत बनाम बी1, 06 नवंबर- दोपहर 1.30 बजे
- फाइनल मुकाबला, 13 नवंबर- दोपहर 1:30 बजे