T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 खासा रोमांचक हो चुका है। सुपर 12 राउंड अपने अंतिम चरण में है लेकिन अभी भी सेमीफाइनल की टीमें पक्की नहीं हो पाई हैं। मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की अंतिम-4 की राह काफी मुश्किल भी हो गई है। उसे जहां अपनी जीत को चमत्कारी बनाना होगा वहीं दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। ग्रुप 1 में मुकाबले न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोचक है। वहीं ग्रुप 2 में भारतीय टीम फाइनल खेलनी की बड़ी दावेदार मानी जा रही है।
ऐसे में कई अटकलें लग रही हैं कि फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है। वहीं कई क्रिकेट पंडितों का कहना है कि भारत और साउथ अफ्रीका एक बार फिर से फाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं। इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग की प्रतिक्रिया भी आई है। दरअसल कुछ समय पहले पॉन्टिंग ने कहा था कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला होगा। अब जब मेजबान टीम की हालत खस्ता दिख रही है उसके बावजूद पॉन्टिंग अपने बयान पर अडिग नजर आए हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल!
रिकी पॉन्टिंग ने आईसीसी के कॉलम में लिखा, ''ईमानदारी से कहूं तो यह कौन जानता है कि मेलबर्न में (फाइनल मैच) कौन खेलने जा रहा है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम एक रास्ता जरूर खोज लेगी। साउथ अफ्रीका काफी खतरनाक टीम है, लेकिन मैं कहूंगा जो मैंने शुरुआत में कहा था कि, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ही फाइनल मैच होने वाला है।''
उन्होंने आगे लिखा, "जितने भी बड़े गेम में मैंने खेला, खासतौर से जब मैं ऑस्ट्रेलिया का कप्तान था, मैंने हमेशा अपनी टीम से कहा था कि इस पल को वैसे ही अपनाओ जैसा वो है। इसे अपने से दूर मत जाने दो और इसे किसी अन्य खेल की तरह मत समझो, क्योंकि यह वैसा नहीं है। जितना अधिक आप अपने आप को और दूसरों को बता सकते हैं कि यह एक बड़ा खेल है, तो आप कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं और आप उतना ही बेहतर खेलते नजर आएंगे।''
आसान नहीं है ऑस्ट्रेलिया की राह
ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों के 5-5 अंक हैं। न्यूजीलैंड का नेट रनरेट +2.233, इंग्लैंड का +0.547 और ऑस्ट्रेलिया का -0.304 है। ऐसे में जब आज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जब अपना आखिरी मैच खेलने उतरेंगे तो कीवी टीम महज कैसी भी जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी। लेकिन होम टीम के लिए चीजें आसान नहीं हैं। उन्हें अफगानिस्तान की मजबूत गेंदबाजी के सामने बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इसके बाद इंग्लैंड और श्रीलंका के मैच पर भी निर्भर रहना होगा। अगर इंग्लैंड आसानी से श्रीलंका पर जीतती है तो ऑस्ट्रेलिया की राह मुश्किल हो सकती है। अगर इंग्लैंड हारता है या मैच रद्द होता है तो आज की जीत ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी।