T20 World Cup 2022: भारत के खिलाफ हुए कांटे के मुकाबले में पाकिस्तान का सबसे बड़ा मजबूत पक्ष ही उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गया। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तान टीम अपनी पूरी रणनीति जिस खिलाड़ी के ईर्द गिर्द बनाती रही है वही खिलाड़ी उसकी कमजोर कड़ी बन गया। टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान में एक नया विवाद खड़ा हो गया।
शाहीन शाह अफरीदी पर शुरू हुआ विवाद
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने घुटने की चोट के बाद फिट होकर टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ वापसी की। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 34 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वह मैदान पर अपना काम तो कर रहे थे पर पहले की तरह पूरा जोर लगाने से बचते दिखे। भारत ने आखिरी गेंद पर इस मैच को जीता जिसके बाद पाकिस्तान में विवाद की शुरुआत हो गई।
शाहीन शाह अफरीदी की फिटनेस पर शक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से वहां के तमाम दिग्गज सवाल पूछ रहे हैं कि क्या तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम वसीम अकरम, वकार यूनिस और मिसबाह उल हक ने अफरीदी की फिटनेस पर संदेह जताया है। उनका मानना है कि शाहीन मेलबर्न में रविवार को भारत के खिलाफ खेलते हुए पूरी तरह से मैच फिट नहीं थे और उनमे अभ्यास की कमी भी नजर आ रही थी।
वकार ने सवाल उठाया, ‘‘यह वह शाहीन नहीं था जिसे हम जानते हैं। वह लय हासिल नहीं कर पाया और यह सवाल उठता है कि क्या उन्हें बहुत जल्दी टीम में चुना गया है और क्या वह अब इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट हैं?’’
इंजरी के बाद फिटनेस हासिल करना मुश्किल
अकरम ने भी वकार से सहमति जताते हुए कहा कि शाहीन में भारत के खिलाफ मैच में अभ्यास की कमी दिख रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि उनकी गेंदबाजी में वह पैनापन नहीं है। यह समझ में आता है क्योंकि घुटने की चोट से वापसी करने वाला कोई भी तेज गेंदबाज पूरी जान लगाने को लेकर चिंतित रहता है। देखते हैं कि वह कितनी जल्दी पूरी मैच फिटनेस हासिल कर लेते हैं।’’
शाहीन के साथ जुआ खेलना ठीक नहीं
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और कोच मिसबाह ने कहा कि वह हमेशा सिर्फ उसी खिलाड़ी को उतारने में विश्वास रखते थे जो शत प्रतिशत मैच फिट हो। उन्होंने कहा, ‘‘मैच अभ्यास में कमी वाले गेंदबाज के साथ जोखिम उठाकर जुआ खेलना कभी सही नहीं होता।’’
बता दें कि शाहीन अफरीदी को इसी साल जुलाई में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में फील्डिंग के दौरान घुटने में चोट लगी थी। इस चोट से वापसी करते हुए शाहीन ने ब्रिसबेन में दो अभ्यास मैच खेलते हुए छह ओवर गेंदबाजी की और मेलबर्न में भारत के खिलाफ बेहद अहम मुकाबले में उतरे।