Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: कोहली को टीम इंडिया के किस खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करना पसंद? खुद किया बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2022: कोहली को टीम इंडिया के किस खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करना पसंद? खुद किया बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम कल यानी कि गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भिड़ने वाली है।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: October 22, 2022 18:11 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : AP Virat Kohli

Highlights

  • कोहली को किस खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करना पसंद?
  • खुद किया सबसे बड़ा खुलासा
  • विराट पर रहेंगी सभी नजरें

T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम कल यानी कि गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भिड़ने वाली है। पिछली बार जब वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तो पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार टीम इंडिया की नजरें बदला लेने पर होंगी। इस बड़े मुकाबले में हर बार की तरह एक बार फिर विराट कोहली के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। वहीं विराट का साथ देने के लिए मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव का भी साथ मिलेगा और इस खास मौके के लिए विराट ने भी पूरी तैयारी कर ली है।

सूर्या के साथ विराट मचाएंगे धमाल  

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सूर्यकुमार यादव के साथ बल्लेबाजी करते समय सहायक भूमिका निभाने में कोई परेशानी नहीं है क्योंकि टीम का उनका युवा साथी बल्लेबाज जोखिम उठा कर खेलने के लिए तैयार है। खास बात यह हैं खुद सूर्यकुमार ने कोहली को अपने तरीके से खेलने का सुझाव दिया और यह तरीका अतीत में टीम के लिए फायदेमंद रहा है। कोहली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव’ में सूर्यकुमार को ‘बैलेस्टिक (एक प्रकार का मिसाइल)’ करार देते हुए कहा, ‘‘स्काई (सूर्यकुमार) के साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा है।’’

बल्लेबाजी में आता है मजा

भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘उनके टैलेंट और क्षमता के कारण साथ में बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आता है। वह सिर्फ यह पूछता है कि गेंद विकेट से कैसे आ रही है और फिर, दो-तीन गेंदों के भीतर परिस्थितियों को समझ कर उसके मुताबिक खेलता है।’’ कोहली ने कहा, ‘‘दोनों की साझेदारी में वह खुद जोखिम उठाने के साथ चाहता है कि मैं बस क्रीज पर एक छोर से खड़ा रहूं। ऐसे में जब मैं उसके साथ बल्लेबाजी करता हूं तो मैं अलग तरह की भूमिका निभाता हूं। मैं इस भूमिका का लुत्फ उठाता हूं क्योंकि यह टीम के लिए फायदेमंद रहता है।’’

कोहली और सूर्यकुमार ने पिछले महीने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 10.2 ओवर में 104 रन की साझेदारी की थी जिससे भारतीय टीम ने 187 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। भारतीय टीम ने आईसीसी का कोई खिताब पिछले 9 साल से नहीं जीता है और कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम रोहित की अगुवाई में पहली बार विश्व कप (टी20) में उतर रही है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित के साथ तालमेल के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, ‘‘हमारी चर्चा हमेशा इस बात पर होती है कि हम बड़े टूर्नामेंट कैसे जीतें और हम उसी के मुताबिक योजना बनाते हैं और तैयारी करते हैं। जब से मैं टीम में वापस आया हूं, माहौल बहुत अच्छा है।’’

कोहली ने लिया था ब्रेक

कोहली ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे से ब्रेक लिया था और 6 सप्ताह तक खेल से दूर रहने के बाद उन्होंने वापसी का जश्न एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर मनाया। कोहली ने लगभग 3 साल के बाद यह शतक जड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘जब टीम के अंदर अच्छा माहौल होता है तो आप कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। इसलिए हमारी समझ और खेल के प्रति नजरिया हमेशा एक जैसा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा खामियों को दूर करने की दिशा में काम करते हैं, चाहे वे कितनी भी छोटी हों। हम ऐसे पहलुओं को मजबूत करते हैं और आगे बढ़ते हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement