Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022 IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन सेट, जानिए किसे मिलेगा मौका

T20 World Cup 2022 IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन सेट, जानिए किसे मिलेगा मौका

T20 World Cup 2022 IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन करीब करीब तय नजर आ रही है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: October 18, 2022 18:45 IST
T20 World Cup 2022 IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV T20 World Cup 2022 IND vs PAK

Highlights

  • भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा महामुकाबला
  • टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन करीब करीब पक्की, कुछ हो सकते हैं बदलाव
  • ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे मिलेगा मौका, फंसा हुआ है पेंच

T20 World Cup 2022 IND vs PAK Playing XI : टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में अब केवल चार ही दिन का वक्त बचा हुआ है। टीम इंडिया और पाकिस्तान को इस बीच एक एक वार्मअप मैच और खेलना है। टीम इंडिया जहां एक ओर न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, वहीं पाकिस्तान को अफगानिस्तान से मुकाबला करना है। इसके बाद 23 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला होना है। इसके लिए मेलबर्न का क्रिकेट ग्राउंड भी तैयार है। टीम इंडिया ने अपना पहला वार्मअप मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था और उसमें भारत की करीब करीब सबसे मजबूत टीम खेलती हुई दिखी थी। भारत ने अच्छा प्रदर्शन भी किया और ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराने में कामयाबी भी हासिल की थी। इस बीच अब सवाल ये है कि 23 अक्टूबर को कप्तान रोहित शर्मा किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे। क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम ही फिर से उतरेगी या फिर इसमें कुछ फेरबदल किया जाएगा। 

Rohit Sharma and Virat Kohli

Image Source : AP
Rohit Sharma and Virat Kohli

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से भी खेलना है एक वार्मअप मैच

भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच में खेलने के लिए उतरी थी तो कोई प्लेइंग इलेवन थी ही नहीं। कप्तान रोहित शर्मा ने तय किया था कि वे अपने पूरे 15 खिलाड़ियों के साथ ही मैदान में उतरेंगे। लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कई खिलाड़ियों को आजमाया और बेहतर प्रदर्शन करने में भी ये खिलाड़ी कामयाब रहे। अब सवाल अगर 23 अक्टूबर की टीम इंडिया को लेकर है तो टीम करीब करीब तय नजर आ रही है, अगर कोई इंजरी या फिर कोई और बात न हो जाए। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल उतरते हुए नजर आएंगे, इसमें ज्यादा शक नहीं होना चाहिए। इसके बाद तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली आएंगे। जहां तक चौथे नंबर की बात है तो इस पर सूर्य कुमार यादव का दावा मजबूत है, उन्हें शायद ही इधर उधर किया जाए। क्योंकि वे इस वक्त अच्छे फार्म में चल रहे हैं। पूरी संभावना है कि पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या उतरेंगे। अब सवाल विकेट कीपर बल्लेबाज का है। इसको लेकर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच पेंच फंस सकता है। हालांकि पहले वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था। उन्होंने बल्लेबाजी की और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी वे ही निभाते हुए नजर आए। ऐसे में पूरी संभावना है कि वे ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उतरेंगे। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ देखना होगा कि इस वार्मअप मैच में कौन उतरेगा। 

Mohammad Shami and Ravindra jadeja

Image Source : PTI
Mohammad Shami and Ravindra jadeja

अक्षर पटेल का प्लेइंग इलेवन में करीब करीब तय 
रवींद्र जडेजा के गैरहाजिरी में अक्षर पटेल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वे भी हार्दिक पांड्या की तरह गेंद और बल्ले दोनों से टीम इंडिया के लिए योगदान दे सकते हैं, इसलिए उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना करीब करीब तय है। गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद शमी ने जिस तरह की गेंदबाजी एक ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी, उससे साफ है कि वे इस मैच की प्लेइंग इलेवन में पक्के तौर पर शामिल किए ही जाएंगे। शमी के अलावा जिन और गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है, उसमें अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल किया जा सकता है। हो सकता है कि पहले मैच में हर्षल पटेल को बाहर बैठना पड़े और वे बाद में वापसी करें। जहां तक स्पिनर की बात है तो इसके लिए रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल में से एक को ही टीम में जगह मिलने की संभावना है। युजी चहल जहां विशुद्ध गेंदबाज हैं, वहीं रविचंद्रन अश्विन के पास बल्लेबाजी की भी क्षमता है और उनके पास अनुभव की भी खान है। ऐसे में कोच और कप्तान किसके साथ मैदान में उतरते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा। 

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement