Highlights
- टी20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच
- 22 अक्टूबर से शुरू होगा टी20 विश्व कप, 16 अक्टूबर से शुरू होंगे क्वालीफायर मैच
- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भारत के खिलाफ उतार सकते हैं सबसे मजबूत टीम
T20 World Cup 2022 INDIA vs PAKISTAN : टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार किया जा रहा है। क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी टक्कर 23 अक्टूबर को यानी दिवाली से ठीक एक दिन पहले होगी। हालांकि विश्व कप तो 22 अक्टूबर को ही शुरू हागा, जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन सभी को 23 अक्टूबर के मैच का बेसब्री से इंतजार है। इस मैच में अभी करीब 11 दिन का वक्त है। इससे पहले पाकिस्तान के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। पाकिस्तानी टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह से फिट हो गए हैं, उनके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वे गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे 15 अक्टूबर को अपनी टीम से जुड़ेंगे और इसके बाद अपनी टीम के लिए होने वाले दो मैच भी खेलेंगे। वहीं खबर ये भी है कि पाकिस्तान के मिडल आर्डर बल्लेबाज फखर जमां भी तेजी से ठीक हो रहे हैं, लेकिन वे विश्व कप में खेल पाएंगे या नहीं, इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा सकता। लेकिन इस बीच सवाल ये है कि पाकिस्तान की टीम किस कॉबिनेशन के साथ पहले मैच में उतरेगी।
कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की होगी सलामी जोड़ी
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की ओपनिंग जोड़ी काफी मजबूत है। खास तौर पर विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान काफी समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, यही कारण है कि वे इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने पहले से नंबर एक पर काबिज बाबर आजम को पीछे ढकेल दिया है। बाबर आजम इस वक्त उस तरह के फार्म में तो नहीं हैं, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं, लेकिन इतना तो पक्का है कि वे कभी भी फार्म में आ सकते हैं और विरोधी टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। इस बीच ये करीब करीब तय माना जाना चाहिए कि ये दोनों ही खिलाड़ी भारत के साथ 23 अक्टूबर को होने वाले मैच में पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग के लिए मैदान में उतरेंगे। पाकिस्तान का टॉप आर्डर तो काफी मजबूत है, लेकिन उनकी सबसे बड़ी दिक्कत मिडल आर्डर है, जिस दिन टॉप आर्डर फेल होता है, बाद के बल्लेबाज भी हथियार डाल देते हैं।
ऐसी हो सकती है भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम
टी20 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ मिडल आर्डर में खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद और आसिफ अली को उतार सकती है। शान मसूद भी टीम में हैं और बीच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था, हो सकता है कि नंबर तीन पर उन्हें मौका देने के बारे में कप्तान बाबर आजम सोचें, ये तो उसी दिन पता चलेगा। जहां तक ऑलराउंडर की बात है तो पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ शादाब खान, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम को मैदान में उतार सकती है। इसमें उन्हें बल्लेबाज और कुछ हद तक गेंदबाजी भी मिल जाएगी। वहीं अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो शाहीन अफरीदी इस मैच में उतरेंगे, इसमें किसी को भी कोई शक नहीं होना चाहिए। शाहीन शाह का साथ देने के लिए हैरिस राउफ और मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया जा सकता है, हालांकि नसीम शाह ने भी अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन शायद इस मैच में नसीम को मौका न दिया जाए। देखना होगा कि 23 अक्टूबर को जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम मैदान पर आएंगे तो अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर क्या बताते हैं।
सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर : मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम
मिडल आर्डर : खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद और आसिफ अली
ऑलराउंडर : शादाब खान, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम
गेंदबाज : शाहीन शाह अफरीदी, हरीफ रऊफ और मोहम्मद हसनैन
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
AUS vs ENG : बेन स्टोक्स ने मैदान पर किया ऐसा कारनामा, दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, VIDEO
T20 World Cup 2022 : विराट कोहली और रोहित शर्मा में इस बार होगा रोचक मुकाबला
AUS vs ENG: T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ पहली बार हुई ऐसी दुर्घटना