Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022 IND vs PAK: महामुकाबले में उतरेगी भारत की दमदार फौज, सिर्फ दो योद्धाओं के भरोसे पाकिस्तान

T20 World Cup 2022 IND vs PAK: महामुकाबले में उतरेगी भारत की दमदार फौज, सिर्फ दो योद्धाओं के भरोसे पाकिस्तान

T20 World Cup 2022 IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले महामुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजों की मजबूत फौज लेकर उतरेगा भारत। वहीं पाकिस्तान सिर्फ दो खिलाड़ियों के भरोसे होगा मैदान पर।

Written By: Ranjeet Mishra
Published on: October 06, 2022 17:57 IST
Babar Azam and Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY Babar Azam and Rohit Sharma

Highlights

  • टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
  • भारत मजबूत बैटिंग लाइन अप के साथ उतरेगा मैदान पर
  • पाकिस्तान बैटिंग डिपार्टमेंट में भारत से कमजोर

T20 World Cup 2022 IND vs PAK: भारतीय टीम कागज पर कहीं से भी पाकिस्तान के मुकाबले कमजोर नजर नहीं आती। खासकर बैटिंग डिपार्टमेंट में भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान पर काफी भारी नजर आता है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोनों आर्च राइवल्स के बीच होने वाले मुकाबले में भारत को फेवरेट मानना गलत नहीं होगा। हालांकि टी20 फॉर्मेट में हुए पिछले तीन मुकाबलों में से भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इससे दोनों टीमों के बल्लेबाजों में नजर आने वाले फर्क को खत्म नहीं किया जा सकता।

भारत के पास मैच विनर बल्लेबाजों की बड़ी फौज

Virat Kohli and Suryakumar Yadav

Image Source : AP
Virat Kohli and Suryakumar Yadav

टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के पास चार या पांच मैच विजेता बल्लेबाज हैं। अच्छी खबर ये है कि ये सब शानदार फॉर्म में हैं। तीन सप्ताह से भी कम समय में, भारत और पाकिस्तान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज के टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे।

रोहित, राहुल, कोहली, सूर्या करेंगे कमाल

Virat Kohli and Suryakumar Yadav

Image Source : AP
Virat Kohli and Suryakumar Yadav

भारत के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी हैं, जो मेगा इवेंट से पहले शानदार फॉर्म में हैं। वहीं पाकिस्तान के पास कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अलावा ज्यादा बेहतर बल्लेबाजी लाइनअप नहीं है।

सिर्फ बाबर, रिजवान के भरोसे पाकिस्तान

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इस स्थिति के बारे में कहा, “टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ अच्छे मैच खेले हैं और भारतीय टीम इस बात से ज्यादा बेहतर स्थिति में होगी कि यह एक ज्यादा कंप्लीट टीम है, जो सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है।”

स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव शो में बांगर ने कहा, "मुझे लगता है, बैटिंग डिपार्टमेंट में यह काफी क्लीयर है कि पाकिस्तान बाबर और रिजवान के भरोसे सिर्फ अपने टॉप ऑर्डर पर निर्भर है। जबकि भारतीय टीम कुछ खास खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है। उसके पस चार या पांच मैच विजेता हैं।"

फास्ट बॉलिंग में पाकिस्तान की स्थिति बेहतर

बॉलिंग डिपार्टमेंट में पाकिस्तान को कुछ हद तक भारत ले बेहतर माना जा सकता है। बांगर भी इसे स्वीकार करते हैं कि भारत तेज गेंदबाजों के मुकाबले में पाकिस्तान से थोड़ा पीछे है, लेकिन उन्हें लगता है कि उनके पास अपने आर्च राइवल्स को हराने के लिए जरूरी स्किल सेट है।

बांगर ने भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में कहा, " भारतीय टीम के पास इस मायने में स्किल है कि अगर जसप्रीत बुमराह की जगह दीपक चाहर फिट होते हैं, तो आप गेंद को ऊपर की ओर स्विंग करने की उनकी क्षमता पर निर्भर कर सकते हैं और अर्शदीप सिंह को भी स्पष्ट रूप बेहतर करते देख सकते हैं।"

भारत और पाकिस्तान हाल ही में यूएई में हुए एशिया कप में दो बार आमने-सामने हुए थे। जहां भारत ने लीग स्टेज का मैच जीता, वहीं पाकिस्तान ने सुपर फोर स्टेज में बाजी मारी थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement