Highlights
- भारत और पाकिस्तान के बीच अभी टी20 विश्व कप में खेले गए हैं कुल छह मैच
- टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया को करना पड़ा था पाकिस्तान से हार का सामना
- रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार खेलने उतरेगी टी20 विश्व कप
T20 World Cup 2022 IND vs PAK H2H : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2022 में होने वाली टक्कर की तारीख अब करीब है। अब तो एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा हुआ है, जब ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी। इस बीच दोनों टीमें अपनी अपनी तैयारी में जुटी हैं और मेलबर्न का मैदान भी तैयार हो रहा है, जहां ये महामुकाबला खेला जाना है। लेकिन इससे पहले कि ये मैच शुरू हो, आपको ये भी जान लेना चाहिए कि इससे पहले टी20 विश्व कप में जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हुई हैं, जब कौन सी टीम भारी पड़ी है और कुछ रोचक तथ्य भी आपको जानने चाहिए।
टी20 विश्व कप में टीम इंडिया पाकिस्तान पर बहुत ज्यादा भारी
ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न का मैदान इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का गवाह बनने के लिए तैयार है। अब 23 अक्टूबर से पहले भारत और पाकिस्तान को एक एक वार्मअप और खेलना है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी, वहीं पाकिस्तान को अफगानिस्तान से मैच खेलना है। इससे पहले पिछले ही साल जब यूएई के दुबई में टी20 विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हुई थी, तब पाकिस्तानी टीम ने दस विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन इससे पहले खेले गए सभी मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए थे। टी20 विश्व कप के करीब 15 साल के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच छह मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से चार मैच टीम इंडिया ने जीते हैं और केवल एक ही मैच पाकिस्तान की झोली में गया है, वहीं एक मैच टाई पर खत्म हुआ था। यानी भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान पर काफी भारी है और जीत की दावेदार भी टीम इंडिया ही है।
ये हैं भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच में सबसे बड़ा और सबसे छोटा टोटल
खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी टी20 मैच हुआ है, भारतीय टीम कभी भी 157 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा नहीं कर पाई है, वहीं पाकिस्तानी टीम का सबसे बड़ा स्कोर 152 रन ही है। ये आंकड़े टी20 विश्व कप के हैं। वहीं दोनों टीमें कभी भी 100 रन से पहले आउट नहीं हुई हैं। पाकिस्तान का सबसे छोटा टोटल 118 रन है, वहीं टीम इंडिया का सबसे छोटा स्कोर 119 रन है। इस बार का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और वहां के मैदान काफी बड़े होते हैं, ऐसे में बहुत ज्यादा चौके छक्कों की बरसात होगी, ऐसा मानना बेमानी होगी। इस बार भी जो टीम 170 से 180 रनों का स्कोर बना देगी तो उसकी जीत की संभावना काफी प्रबल होगी। रोहित शर्मा साल 2007 के विश्व कप से लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं, लेकिन वे पहली बार विश्व कप में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में न केवल रोहित शर्मा, बल्कि पूरी टीम इंडिया चाहेगी कि इस पहले मुकाबले को जीतकर विश्व कप जीतने की ओर आगे बढ़ा जाए।