Highlights
- टी20 विश्व कप 2022 में खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच
- 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा हाईवोल्टेज मैच
- एशिया कप 2022 के बाद फिर से आमने सामने होंगी दोनों टीमें
T20 World Cup 2022 IND vs PAK : टी20 विश्व कप 2022 में भले अभी एक महीने का वक्त बचा हो, लेकिन इसके लिए काम युद्धस्तर पर की जारी हैं। आईसीसी ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी है। इस बीच खबर ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं। ये मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। एशिया कप 2022 के बाद अब टी20 विश्व कप में भी ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी। आईसीसी की ओर से बताया गया है कि स्टैंडिंग रूम के अलावा बाकी सभी टिकटों की बिक्री इस मैच के लिए हो चुकी है।
16 अक्टूबर से शुरू होगा टी20 विश्व कप 2022
टी20 विश्व कप का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। इसमें सबसे पहले क्वालीफायर राउंड खेले जाएंगे। आईसीसी की ओर से कहा गया है कि ज्यादा टिकट उपलब्ध होने की स्थिति में फैंस को वेटिंग लिस्ट में शामिल किया गया है, ताकि बाद में अगर टिकट उपलब्ध हों तो उन्हें फैंस के बीच बांटा जा सके। क्वालीफायर राउंड के बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले शुरू हो जाएंग। भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट बिक चुके हैं, लेकिन बाकी कई मैचों के टिकट अभी उपलब्ध हैं। आईसीसी की ओर से ये भी कहा गया है कि 82 देशों के 5,00,000 से अधिक क्रिकेट फैंस को टिकट बेचे जा चुके हैं। आने वाले चार हफ्तों में इसकी संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। खास बात ये है कि बचे गए टिकटों में से 85 हजार के करीब टिकट बच्चों के हैं, इससे समझा जा सकता है कि बच्चों में किस कदर इस टूर्नामेंट का क्रेज अभी से है। टी20 विश्व कप में इस बार कुला मिलाकर 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। महिला विश्व कप 2022 के बाद मेलबर्न किकेट ग्राउंड पर पहली बार पूरी क्षमता से दर्शकों को आने अनुमति दी जाएगी।
एशिया कप 2022 के टिकट भी कुछ मिनट में बिक गए थे
इससे पहले जब एशिया कप 2022 के लिए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हुई थी तो कुछ ही मिनट में सारे टिकट ऑनलाइन ही बुक हो गए थे, इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आपसी सीरीज नहीं खेलती हैं और आईसीसी या फिर एसीसी के टूर्नामेंट ही इन दोनों का आमना सामना होता है, इसलिए क्रिकेट फैंस इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते। ऑस्ट्रेलिया में भारत और पाकिस्तान के लोग ज्यादा संख्या में रहते हैं, खास तौर पर भारतीय, इसलिए भी वहां पर मैच होने पर उसे देखने से चूकते नहीं हैं। एशिया में दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ एक एक मैच जीता था और इस बार देखना होगा कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।