Highlights
- टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का मुकाबला आज नीदरलैंड से
- भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं एक से दो बदलाव
- टीम इंडिया बड़े अंतर से मैच जीतकर बढ़ाना चाहेगी अपना नेट रन रेट
T20 World Cup 2022 IND vs NED: टी20 विश्व कप 2022 में आज टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान में उतरने जा रही है। भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान से चार विकेट से जीत चुकी है और उसके खाते में अभी दो अंक हैं। इस बीच अब भारतीय टीम आज क्वालीफायर में बाकी टीमों को पछाड़कर सुपर 12 में एंट्री पाने वाली नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम के सामने नीदरलैंड की टीम कुछ कमजोर मानी जा सकती है, लेकिन इस विश्व कप में जिस तरह के मुकाबले चल रहे हैं, उससे टीम इंडिया कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेगी। कमजोर मानी जानी वाली टीमें भी इस कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर बड़ी टीमों को हरा रही हैं। ऐसे में पहले मैच में उतरी प्लेइंग इलेवन से बहुत ज्यादा छेड़छाड़ की संभावना नजर नहीं आती। हालांकि आगे आने वाले दिनों में कई बड़े मुकाबले भी खेले जाने हैं, इसलिए कुछ एक बदलाव दिख सकते हैं।
हार्दिक पांड्या को रेस्ट और दीपक हुड्डा को मौका संभव
टीम इंडिया ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन उतारी थी और जीत भी दर्ज की थी। लेकिन आज के मैच में हो सकता है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया जाए। हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस बीच माना जा रहा है कि आज हार्दिक पांड्या को आराम देकर दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है। दीपक हुड्डा भी ऑलराउंडर हैं, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाज हैं, वहीं दीपक हुड्डा स्पिनर हैं। इस बीच इसकी संभावना काफी कम है कि बतौर विकेट कीपर दिनेश कार्तिक की जगह पर ऋषभ पंत को मौका दिया जाए। कोई भी टीम अपना विनिंग कॉबिनेशन नहीं तोड़ना चाहती है, ऐसी ही उम्मीद भारतीय टीम मैनेजमेंट की जानी चाहिए।
केएल राहुल के लिए काफी खास होगा आज का मैच
एक दो बदलाव को छोड़कर बाकी कोई भी बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि इतना जरूर है कि ये मैच उपकप्तान केएल राहुल के लिए काफी अहम होने वाला है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केएल राहुल बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे और नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ केएल राहुल जरूर बड़ी पारी खेलकर अपना खोया हुआ फार्म हासिल करने की कोशिश करेंगे। साथ ही भारतीय टीम की कोशिश ये भी होगी कि इस मैच को बड़े अंतर से जीता जाए, ताकि अगर बाद में नेट रन रेट पर मामला आए तो भारतीय टीम उसे भी पास कर जाए और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करे।