Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NED: नेट्स में सूर्या के प्रैक्टिस का अंदाज रहता है सबसे अलग, ऐसे बने नए मिस्टर 360

IND vs NED: नेट्स में सूर्या के प्रैक्टिस का अंदाज रहता है सबसे अलग, ऐसे बने नए मिस्टर 360

IND vs NED: सूर्यकुमार यादव की नेट प्रैक्टिस का अंदाज टीम इंडिया के बाकी सब खिलाड़ियों से काफी अलग रहता है।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: October 27, 2022 22:37 IST
Suryakumar Yadav- India TV Hindi
Image Source : AP Suryakumar Yadav

IND vs NED: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 56 रनों से मात दी। पहले मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मैच में मात देने के बाद भारतीय टीम ने इस मैच में एक आसान और एकतरफा जीत दर्ज की। पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहने वाले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में कमाल की पारी खेलते हुए हाफ सेंचुरी ठोकी। सूर्यकुमार ने टीम इंडिया की जीत के बाद एक बड़ा बयान भी दिया है।

नेट्स में जमकर पसीना बहाते हैं सूर्या

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अभ्यास के दौरान मैच की परिस्थितियां पैदा करके बल्लेबाजी करने से वह दबाव झेलने में महारत हासिल कर चुके हैं और पिछले एक साल से उन्हें इससे शानदार नतीजे भी मिल रहे हैं। पिछले कुछ समय से वह बेहतरीन फॉर्म में हैं जब उनसे इस निरंतरता के संबंध में की गई तैयारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब अभ्यास सत्र में जाता हूं तो कुछेक में कोशिश करता हूं कि मैच की परिस्थितियों के हिसाब से खुद पर काफी दबाव बनाऊं जैसे कि मैच में ही खेल रहा हूं। ’’

शानदार फॉर्म में सूर्या

सूर्यकुमार का पिछले 36 मैचों में स्ट्राइक रेट करीब 178 के करीब है और इसमें 11 स्कोर 50 रन (एक शतक और 10 अर्धशतक) से ज्यादा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए उदाहरण के तौर अगर मैं कुछ गेंदों को निशाना बनाता हूं और जैसे कि मुझे कुछ संख्या में रन बनाने हैं और अगर मैं आउट हो जाता हूं तो मैं बाहर आ जाता हूं। उस दिन मैं फिर से बल्लेबाजी नहीं करता। ’’

अभ्यास के दौरान ऐसे करते हैं तैयारी

इस तरह से अभ्यास के दौरान मैच के हालात पैदा करने से उन्हें मैच की तैयारी करने में मदद मिलती है। सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘जब मैं मैच खेलने उतरता हूं तो यही चीज करता हूं और मेरी योजना बहुत स्पष्ट होती है। मुझे कौन से शॉट खेलने हैं, मैं क्रीज पर जाता हूं और खेलता हूं। मैं कुछ भी अलग नहीं करता। इससे मुझे काफी मदद मिल रही है और उम्मीद है कि आगामी मैचों में भी यही चीज करने की कोशिश करूंगा। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement