T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया की आलोचना पूरी दुनिया में हो रही है। वहीं दुनियाभर में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की हार पर एक बड़ा बयान दिया है।
तेंदुलकर ने कही ये बात
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को कहा कि इंग्लैंड के हाथों टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार से वह काफी निराश हैं लेकिन उन्होंने आलोचकों से टीम का आकलन एक हार के आधार पर नहीं करने का आग्रह किया। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया। तेंदुलकर ने मीडिया संगठनों को भेजे वीडियो में कहा, ‘‘मुझे पता है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार निराशाजनक थी। मेरा भी यही मानना है। हम भारतीय क्रिकेट के शुभचिंतक हैं।’’
सचिन ने किया टीम का बचाव
उन्होंने आगे कहा, ‘‘लेकिन अपनी टीम का आकलन इस प्रदर्शन के आधार पर नहीं करें। हम दुनिया की नंबर एक टी20 टीम भी रहे हैं। नंबर वन पर रातोंरात नहीं पहुंचा जाता। इसके लिए लंबे समय तक अच्छी क्रिकेट खेलनी होती है जो इस टीम ने खेली है।’’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम को अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने में इतिहास की सबसे खराब सीमित ओवरों की टीम बताया क्योंकि भारत ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है।
अच्छा नहीं था टीम इंडिया का स्कोर
तेंदुलकर ने कहा, ‘‘एडीलेड पर 168 रन अच्छा स्कोर नहीं था। उस मैदान पर बाउंड्री बहुत छोटी है लिहाजा 190 के आसपास रन बनने चाहिए थे। हमारे गेंदबाज भी विकेट नहीं ले सके।’’ पूर्व कप्तान ने टीम का समर्थन करते हुए कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा कि इस तरह का प्रदर्शन ठीक है। खिलाड़ी नाकाम होने के लिए नहीं उतरते। वे हमेशा जीतने के लिए खेलते हैं लेकिन रोज ऐसा नहीं होता। खेल में उतार चढाव आते रहते हैं। हम हमेशा नहीं जीत सकते।’’