IND vs BAN T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ने एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया। बांग्लादेश के खिलाफ एकबार फिर बेहद करीबी मुकाबले में भारत को जीत मिली। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन के लिए इस हार की कसक होना लाजिमी है। एडिलेड में हुए इस मुकाबले में जीत की जितनी हकदार भारतीय टीम थी, शायद उतनी ही बांग्लादेश की टीम भी थी, पर बाजी रोहित शर्मा एंड कंपनी ने मारी।
अंतिम ओवर में बांग्लादेश को थी 20 रन की दरकार
बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन बनाने थे और क्रीज पर विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे नुरुल हसन और तस्कीन अहमद मौजूद थे। उनसे जीत उतनी ही दूर थी जितनी भारतीय टीम से। ओवर की दूसरी गेंद पर नुरुल ने अर्शदीप सिंह को छक्का मारा और पांचवी गेंद पर बाउंड्री लगाई। आखिरी गेंद पर मैच को टाई करने के लिए छक्का मारने की जरूरत थी पर बना सिर्फ एक रन और भारत ने मैच को 5 रन से जीत लिया। बड़े टूर्नामेंट में बांग्लादेश पहले भी कई मौकों पर इसी अंदाज में हार चुका है।
भारत से हारने के बाद छलका शाकिब का दर्द
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के इस मैच से पहले कहा था कि भारतीय टीम ट्रॉफी की दावेदार है पर वे ट्रॉफी जीतने की रेस में शामिल नहीं हैं। लेकिन सुपर 12 के इस मैच में जिस अंदाज में बांग्लादेश को हार मिली उससे उनका पुराना दर्द सामने आया।
शाकिब ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “हम जब भी भारत से खेलते हैं यही कहानी सामने आती है। हम वहां तक पहुंच जाते हैं पर दहलीज को पार नहीं कर पाते। आखिर में किसी टीम को जीतना था तो किसी को हारना था लेकिन दोनों टीमों ने इस मुकाबले का खूब मजा लिया। लिटन दास की पारी से हमें लगा था कि हम जीत सकते हैं पर ये नहीं हो सका।”
2016 टी20 वर्ल्ड कप की हार का दर्द आया सामने
भारत ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले में भी बांग्लादेश को एक बेहद करीबी मुकाबले में शिकस्त दी थी। उस मैच में 20वें ओवर की आखिरी गेंद में मैच को टाई करने के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी पर वह मुमकिन नहीं हो सका था। विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने एक रन चुराने की कोशिश कर रहे मुस्तफिजुर रहमान को विकेट तक लंबी दौड़ लगाकर रन आउट किया था। इसे आज भी वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे आइकॉनिक रन आउट माना जाता है। भारतीय टीम ने इस मैच को एक रन से जीता था।