Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Hardik Pandya: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा काम

Hardik Pandya: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा काम

Hardik Pandya: भारत ने सुपर 12 में पाक्सितान को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 23, 2022 19:36 IST, Updated : Oct 23, 2022 19:36 IST
Hardik Pandya
Image Source : INDIA TV Hardik Pandya

Highlights

  • भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
  • हार्दिक पंड्या ने दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन
  • मैच में 3 विकेट और 40 रन बनाए

Hardik Pandya: भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न के खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने टी20 क्रिकेट ने 50 विकेट और 1000 रन बनाए हो। यह दर्शाता है की वह इस फॉर्मेट के बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने इस मुकाबले में जबरदस्त साझेदारी की और भारत को जीत के करीब पहुंचाया। 

हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 37 गेंदों पर 40 रन बनाया। उनकी इस पारी में 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे। भारत ने 31 रन पर अपने 4 विकेट गवां दिए थे। उस वक्त सभी को लग रहा था की भारत यह मैच हार जाएगा। लेकिन एक ओर से विराट कोहली टिके हुए थे। हार्दिक पंड्या ने इस मैच में विराट का साथ भखूबी निभाया। उन्होंने पांचवे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। हार्दिक पंड्या के क्रीज पर डटे होने की वजह से विराट कोहली दूसरी छोर से तेजी से रन बना पा रहे थे।

इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। पहली इनिंग में भी हार्दिक ने जलवा बिखेरा। पंड्या ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। पंड्या ने शादाब खान, हैदर अली और मोहम्मद नवाज का विकेट लिया। पहली इनिंग में अर्शदीप सिंह ने भी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पहले दो ओवर में पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को चलता कर दिया। 160 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत झटके तो लगे। लेकिन विराट कोहली की दमदार पारी की बदौलत भारत ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। विराट ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए। उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़े:

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात, विराट कोहली ने अकेले दम पर पलटा मैच

IND vs PAK: दिल जीत लेगा रोहित का ये रिएक्शन, विराट को कंधे पर उठाकर भागने लगे हिटमैन, देखिए Video

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement