T20 World Cup 2022, SA vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज के दिन के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से करारी मात दी। इस बेहतरीन जीत के कारण साउथ अफ्रीकी टीम का नेट रन रेट 5 से ज्यादा का हो गया है और ये टीम 3 अंकों के साथ ग्रुप 2 में दूसरे नंबर पर है। वहीं टीम इंडिया 4 अंक लेकर वैसे तो नंबर एक पर है लेकिन अगर टीम इंडिया के नेट रन रेट पर एक नजर डाली जाए तो वो इस वक्त 1.4 का है। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला मैच ड्रॉ पर खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने कमाल की जीत हासिल की। इस मैच के हीरो स्टार बल्लेबाज राइली रूसो रहे जिन्होंने शानदार शतक ठोक कर अपनी टीम को जीत दिला दी। इसके अलावा स्टार तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया ने भी कमाल की गेंदबाजी की।
साउथ अफ्रीका का दमदार प्रदर्शन
राइली रूसो के शतक और एनरिच नॉर्खिया के 4 विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के मैच में बांग्लादेश को हरा दिया। रूसो ने 56 गेंद में 7 चौकों और 8 छक्कों से 109 रन की पारी खेलने के अलावा क्विंटन डिकॉक (38 गेंद में 63 रन, सात चौके, तीन छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी भी की जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 205 रन बनाए। इसके बाद नॉर्खिया ने टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके 10 रन देकर चार विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम 16. 3 ओवर में 101 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश के खिलाड़ी रहे नाकाम
जीत के लिए बड़ा टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज सौम्या सरकार (15) और नजमुल हुसैन (9) ने पहले दो ओवर में 26 रन बनाए जिसमें कगिसो रबाडा के पहले ओवर में 17 रन शामिल हैं। कप्तान तेम्बा बावुमा ने रबाडा को आउट कर नॉर्खिया को गेंद सौंपी जिन्होंने आते ही बांग्लादेश के शीर्षक्रम को तहस नहस कर दिया। उन्होंने अपने पहले ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। सौम्या विकेट के पीछे कैच देकर लौटे और हुसैन भी टिक नहीं सके। इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन (1) को नॉर्खिया को आउट किया।
रबाडा ने भी दिया साथ
अफीफ हुसैन (1) को रबाडा ने पवेलियन भेजा। इसके अलावा मेहदी हसन (1) को एडेन मार्कराम ने आउट किया। इसके बाद से बांग्लादेश के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। इससे पहले बारिश ने मैच के दौरान खलल भी डाला लेकिन ओवरों की संख्या में कोई कटौती नहीं की गई। रोसेयु और डिकॉक ने भी इस बीच अपनी साझेदारी के दौरान चौकों और छक्कों की बरसात की। दोनों ने मिलकर 14 चौके और 11 छक्के लगाए। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान तेम्बा बावुमा सिर्फ दो रन बनाने के बाद तास्किन अहमद (46 रन पर एक विकेट) के पहले ही ओवर में विकेटकीपर नुरूल हसन को कैच दे बैठे।
रूसो और डिकॉक ने किया कमाल
रूसो और डिकॉक ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। दोनों ने तास्किन के अगले ओवर में तीन चौकों और एक छक्के से 21 रन जुटाए। रूसो ने स्पिनर मेहदी हसन को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में 16 रन बटोरे। इसके बाद बारिश के कारण लगभग 20 मिनट तक खेल रुका रहा जिससे बांग्लादेश ने राहत की सांस ली। मैच दोबारा शुरू होने पर बांग्लादेश के गेंदबाजों ने रन गति पर अंकुश लगाया लेकिन दोबारा लय हासिल करने पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेले। मुस्तफिजुर रहमान (चार ओवर में 25 रन पर कोई विकेट नहीं) के अलावा बांग्लादेश के सभी गेंदबाज महंगे साबित हो रहे थे जिसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन (33 रन पर दो विकेट) 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए उतरे लेकिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने उन्हें भी नहीं बख्शा।
रूसो ने शाकिब पर चौका और फिर लगातार दो छक्के मारे। उन्होंने 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि इसके कुछ देर बाद डिकॉक ने भी छक्के के साथ 50 रन के आंकड़े को पार किया। डिकॉक 15वें ओवर में अफीफ हुसैन (11 रन पर एक विकेट) की गेंद पर सौम्य सरकार को कैच दे बैठे। नए बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स भी 7 रन बनाकर शाकिब का शिकार बने। रूसो जब शतक के करीब पहुंचे तो रन गति कुछ कम हुई। उन्होंने शाकिब की गेंद पर एक रन के साथ लगातार दूसरा शतक पूरा किया और फिर इस स्पिनर पर छक्का भी जड़ा। रूसो शाकिब के 19वें ओवर में लिटन दास को कैच देकर पवेलियन लौटे।