Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022 Squads: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड समेत इन चार टीमों का हो चुका है ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

T20 World Cup 2022 Squads: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड समेत इन चार टीमों का हो चुका है ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड समेत चार टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी हैं।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Sep 07, 2022 13:14 IST, Updated : Sep 07, 2022 15:06 IST
T20 World Cup 2022, ICC world cup
Image Source : GETTY T20 World Cup 2022

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया में होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन
  • 16 अक्टूबर से शुरू होंगे मुकाबले
  • भारत और पाकिस्तान ग्रुप बी में शामिल

T20 World Cup 2022: आईसीसी के आगामी टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब 40 दिन से भी कम का समय बाकी है। दुनिया की टॉप टीमों के बीच होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए हर टीम अपनी-अपनी रणनीति बनाने के साथ-साथ उसकी तैयारियों में भी लगी हुई है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें आठ टीमों के बीच पहले क्वॉलीफायर मुकाबले खेले जाएंगे और इनमें से क्वॉलीफाई करने वाली चार टीमें सुपर 12 स्टेज में खेलेंगी। इसे लेकर चार टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया था और उसके बाद इंग्लैंड और फिर मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स ने भी अपने-अपने दल की घोषणा कर दी।

नीदरलैंड्स:

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कॉलिन एकरमैन, शारिज़ अहमद, लोगन वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु , मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह

ऑस्ट्रेलिया:

आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

इंग्लैंड:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियॉम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स

रिजर्व: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स।

दक्षिण अफ्रीका

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्ट्ब्स

रिजर्व: ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवेओ

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज से पहले आठ टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे। ये आठों टीमें दो ग्रुप में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 12 मुकाबलों के लिए क्वॉलीफाई करेंगी। यहां ग्रुप ए में नामीबिया, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड्स की टीमें खेलेंगी तो वहीं ग्रुप बी में आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। 

पहला राउंड

ग्रुप ए: नामीबिया, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड्स 

ग्रुप बी: आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे

सुपर 12 स्टेज:

ग्रुप 1: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की उपविजेता

ग्रुप 2: बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप ए की उपविजेता और ग्रुप बी की विजेता

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement