T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया बाहर हो गई है। अब फाइनल मुकाबले में आमना-सामना 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा। यह दोनों ही टीमें पहले भी टी20 वर्ल्ड कप एक-एक बार अपने नाम कर चुकी हैं। यानी यह वर्ल्ड कप जो भी टीम जीतेगी वो दूसरी बार इस फॉर्मेट में विश्व चैंपियन बनेगी। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 2009 में और इंग्लैंड ने 2012 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।
इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। वहीं पाकिस्तान की टीम तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। पाकिस्तान ने इससे पहले 2007, 2009 में फाइनल मुकाबला खेला था। जहां एक बार उसे जीत मिली है और एक बार हार का सामना करना पड़ा ता। वहीं इंग्लैंड की टीम चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने उतरेगी। इससे पहले 2009, 10 और 16 में इंग्लैंड ने फाइनल खेला था। 2010 में अंग्रेजों ने पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में टूर्नामेंट जीता था। अब 12 साल बाद एक बार फिर जोस बटलर की अगुआई में टीम इतिहास दोहराने के नजदीक है।
कब-कब किस टीम ने जीता टी20 वर्ल्ड कप?
- 2007- टीम इंडिया (रनर अप- पाकिस्तान)
- 2009- पाकिस्तान (रनर अप- इंग्लैंड)
- 2010- इंग्लैंड (रनर अप- ऑस्ट्रेलिया)
- 2012- वेस्टइंडीज (रनर अप- श्रीलंका)
- 2014- श्रीलंका (रनर अप- टीम इंडिया)
- 2016- वेस्टइंडीज (रनर अप- इंग्लैंड)
- 2021- ऑस्ट्रेलिया (रनर अप- न्यूजीलैंड)
कैसा रहा पाकिस्तान और इंग्लैंड का सफर?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों टीमों का सफर ही बेहद नाटकीय रहा। सुपर 12 में इंग्लैंड को जहां आयरलैंड से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने एक रन से हराया था। लेकिन किसने सोचा था कि यही दो टीमें अब फाइनल में पहुंच जाएंगी। इंग्लैंड 7 अंकों के साथ ग्रुप 1 में दूसरे स्थान और पाकिस्तान 6 अंकों के साथ ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी। पाकिस्तान को दो हार और तीन जीत मिली थीं, तो इंग्लैंड को तीन जीत एक हार का सामना करना पड़ा था और एक मैच उनका बारिश के कारण नो रिजल्ट रहा था।