Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup के में फाइनल में इन दो टीमों को देखना चाहते हैं फैंस, सेमीफाइनल से पहले ही जाहिर की इच्छा

T20 World Cup के में फाइनल में इन दो टीमों को देखना चाहते हैं फैंस, सेमीफाइनल से पहले ही जाहिर की इच्छा

T20 World Cup 2022 की ट्रॉफी किस देश जाएगी इसका फैसला मात्र 4 मैचों के बाद हो जाएगी।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: November 07, 2022 16:48 IST
Virat Kohli and Mohammed Shami- India TV Hindi
Image Source : PTI विराट कोहली, मोहम्मद शमी

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है। इस साल ट्रॉफी किसके घर जा रही है ये बात मात्र 4 मुकाबलों के बाद तय हो जाएगी। जहां पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत के सामने इंग्लैंड की टीम है। इन्हीं चारों टीमों में से दो टीम फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई करेंगी। हालांकि ज्यादातर फैंस को ये उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच ही वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच हो फाइनल 

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान रोमांच अपनी पराकाष्ठा पर होता है और यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन इन दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच टी20 विश्व कप का खिताबी मुकाबला देखना चाहते हैं। भारत और पाकिस्तान ग्रुप चरण में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर एक दूसरे का सामना कर चुके हैं जिसमें विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक पारी खेली थी। अब यह दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं और ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबले के कयास लगाए जा रहे हैं।

इंग्लैंड से है सामना

भारत गुरुवार को एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा जबकि पाकिस्तान का मुकाबला सिडनी में इससे एक दिन पहले न्यूजीलैंड से होगा। प्रतियोगिता की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार वॉटसन ने कहा, ‘‘हर कोई पाकिस्तान और भारत को फाइनल में देखना पसंद करेगा। मैं दुर्भाग्य से एमसीजी में सुपर 12 के उस मैच को नहीं देख पाया था क्योंकि मैंने उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच की कमेंट्री की थी।’’

2007 में खेल चुकी हैं फाइनल

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैंने जो रिपोर्ट पढ़ी और उस मैच को देखने वाले लोगों से सुना, उनके अनुसार यह मैच विशेष था और इसे टीवी पर देखने का भी अलग आनंद था। वे 2007 में टी-20 विश्वकप के फाइनल में खेले थे और हर कोई उन्हें फिर से फाइनल में खेलता हुआ देखना पसंद करेगा।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement