Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: इंग्लैंड को चैंपियन बनाने वाले स्टोक्स का बड़ा खुलासा, आयरलैंड से हारने के बाद टीम ने ऐसे किया कमबैक

T20 World Cup 2022: इंग्लैंड को चैंपियन बनाने वाले स्टोक्स का बड़ा खुलासा, आयरलैंड से हारने के बाद टीम ने ऐसे किया कमबैक

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड की जीत में बेन स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाते हुए टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 13, 2022 20:16 IST, Updated : Nov 13, 2022 20:16 IST
Ben Stokes
Image Source : GETTY IMAGES Ben Stokes

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड इकलौती एसी टीम बन गई है जो एक ही वक्त पर टी20 और वनडे वर्ल्ड कप विजेता है। इंग्लैंड की इस जीत में बेन स्टोक्स ने अहम भुमिका निभाई। उन्होंने 49 गेंदो पर 52 रन बनाए। हालांकि उन्हें मैन ऑफ द मैच नहीं चुना गया। वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज में इंग्लैंड को आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की और वर्ल्ड कप जीत लिया। इसे लेकर  बेन स्टोक्स ने बड़ी बात कही है।

क्या बोले स्टोक्स 

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा कि ग्रुप चरण में आयरलैंड के हाथों हार से टीम आहत हुई लेकिन खिलाड़ियों ने जल्द ही अपना ध्यान अन्य मैचों पर लगा दिया और इस तरह से वापसी करने में सफल रहे। स्टोक्स ने फिर से खुद को बड़े मैचों का खिलाड़ी साबित किया और दबाव की परिस्थितियों में शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने टीम के यादगार अभियान पर बात की। इंग्लैंड की 2019 वनडे विश्व कप में भी जीत के नायक रहे स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से जीत के बाद कहा,‘‘वह हार (आयरलैंड के खिलाफ) हमें टूर्नामेंट के शुरू में ही मिल गई थी। हमें निश्चित तौर पर इससे उबर कर आगे बढ़ना था।’’ उन्होंने कहा,‘‘ आप इस तरह के टूर्नामेंट में हार का बोझ आगे नहीं ले जा सकते। वह हमारी थोड़ी सी चूक थी और आयरलैंड को श्रेय जाता है जिसने हमें हराया लेकिन सर्वश्रेष्ठ टीम अपनी गलतियों से सबक लेती है और उनसे प्रभावित नहीं होती है।’’ 

बेन स्टोक्स ने हमेशा से बड़े मैचों में अपने टीम के लिए प्रदर्शन किया है। इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में इस टारगेट को चेज कर दूसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने पिछले 12 सालों ने तीन वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। इस टीम ने दुनिया को दिखा दिया है कि किस तरह से बड़े टूर्नामेंट में कमबैक किया जाता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement