Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने फिर किया उलटफेर, वेस्टइंडीज के बाद अब इंग्लैंड को रौंदा

ENG vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने फिर किया उलटफेर, वेस्टइंडीज के बाद अब इंग्लैंड को रौंदा

ENG vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने एक बार फिर से बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड की टीम को 5 रन से हरा दिया। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज को भी हराया था।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 26, 2022 14:26 IST, Updated : Oct 26, 2022 14:42 IST
England vs Ireland, T20 World Cup 2022
Image Source : GETTY IMAGES इंग्लैंड बनाम आयरलैंड

ENG vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 रन से हरा दिया। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा था। मैच के दौरान बारिश ने कई बार दखल दिया। जिसके बाद डकवर्थ लुईस के आधार पर मैच का रिजल्ट तय किया गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 19.2 ओवर में 157 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

कैसा रहा मैच 

आयरलैंड के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने धीमी शुरुआत की। दूसरी इनिंग के दौरान बारिश ने कई बार मैच में रुकावट पैदा किया। इंग्लैंड की धीमी शुरुआत और विकेटों के लगातार गिरने की वजह से  इंग्लैंड की टीम डकवर्थ लुईस के नियम के अनुसार अपने टारगेट से 6 रन पीछे रह गई और आयरलैंड ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। 

पहली इनिंग में आयरलैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की। टीम ने अपना पहला विकेट 21 के स्कोर पर ही गवां दिया था। लेकिन टीम के कप्तान ऐंडी बैलबर्नी इस मुकाबले में कुछ और इरादे से उतरे थे। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए लॉर्कन टकर के साथ 82 की साझेदारी की। ऐंडी बैलबर्नी ने 47 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था की आयरलैंड की टीम 170 से 180 रन बना लेगी। लेकिन लिविंगस्टन ने इंग्लैंड को वापसी करवाई और 16वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर आयरलैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया और अंत में 157 पर आयरलैंड की पारी सिमट गई। 

दूसरे इनिंग में इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड ने शुरुआत से ही संभालने नहीं दिया। 29 के स्कोर पर इंग्लैंड ने 3 विकेट गवां दिए थे। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के डकवर्थ लुईस नियम का धयान नहीं रखा। जब लिविंगस्टन ने तेजी से रन बनान शुरू किया तब तक बारिश ने अपना खेल दिखा दिया और इंग्लैंड को यह मुकाबला गवाना पड़ा। आयरलैंड ने इससे पहले दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को क्वालीफायर में हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया था।  

यह भी पढ़े:

T20 World Cup: इंग्लैंड की हार से ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान, आयरलैंड ने बिगाड़ा पूरा समीकरण

ICC की व्यवस्था पर उठे सवाल, टीम इंडिया को सिडनी में प्रैक्टिस के बाद खाने में मिला ठंडा सैंडविच!

AUS vs SL: एक कैच ने रातों-रात बनाया स्टार, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement