Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: मुसीबत में श्रीलंका, 2 स्टार प्लेयर्स हुए चोटिल, ICC का नियम पड़ सकता है भारी

T20 World Cup 2022: मुसीबत में श्रीलंका, 2 स्टार प्लेयर्स हुए चोटिल, ICC का नियम पड़ सकता है भारी

T20 World Cup 2022: श्रीलंका फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है और उसके दो खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: October 19, 2022 20:51 IST
Sri Lanka Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Sri Lanka Team

Highlights

  • श्रीलंका टीम सुपर 12 में जगह बनाने के लिए कर रही है संघर्ष
  • पहले राउंड के आखिरी मैच से पहले लंका के 2 खिलाड़ी चोटिल
  • श्रीलंका के 2 खिलाड़ी चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से सुपर 12 स्टेज में पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रही श्रीलंकाई टीम को अपने आखिरी ग्रुप ए मैच से पहले जोरदार झटका लगा है। नीदरलैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले दुष्मंथा चमीरा और दनुष्का गुणाथिलका चोटिल हो गए हैं। इस चोट के कारण इन दोनों खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

दुष्मंथा चमीरा टी20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर

श्रीलंका ने मंगलवार को यूनाइटेड अरब अमीरात पर 79 रन की शानदार जीत दर्ज की थी जिसमें चमीरा ने सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। लेकिन चमीरा चोट के कारण अपना स्पेल पूरा नहीं कर सके। उनके बाएं पैर की पिंडली की मांसपेशियों में चोट लगी है और उनके स्थान पर तेज गेंदबाज कसुन रजिता को टीम में शामिल किया गया है जो फिलहाल श्रीलंका में हैं।

गुणतिलका टी20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर

इसके अलावा, बाएं हाथ के बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गुणतिलका को बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है।  उनकी जगह अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में एशेन बंडारा को टीम में शामिल किया जाएगा।

श्रीलंका के बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट को लगा झटका

चमीरा और गुणतिलका के बाहर होने से श्रीलंका के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में बहुत बड़ा झटका लगा है। उनके गेंदबाजों ने यूएई के खिलाफ मैच में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया और उन्हें 18 ओवरों के अंदर सिर्फ 73 रन पर ढेर कर दिया। लेकिन श्रीलंका के लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय बनी हुई है।

श्रीलंका पहले ही चोट के चलते बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को खो चुका है। उन्हें नामीबिया के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में बाहर होना पड़ा था। इस मैच में श्रीलंका को 55 रनों की हार मिली थी। श्रीलंका फिलहाल सिर्फ दो अंकों के साथ अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है।

टी20 वर्ल्ड कप में 4 खिलाड़ियों को बदलने की मंजूरी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जारी टी20 वर्ल्ड कप में हर टीम को कुल चार खिलाड़ियों को बदलने की मंजूरी दी है। टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने इस बारे में फैसला लिया जिससे चोट से परेशान श्रीलंका जैसी टीमों को काफी राहत मिली है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement