Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022 के बाद खत्म हो जाएगा इन स्टार भारतीय खिलाड़ियों का करियर! देखिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल

T20 World Cup 2022 के बाद खत्म हो जाएगा इन स्टार भारतीय खिलाड़ियों का करियर! देखिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपने मिशन की शुरुआत करेगी।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Updated on: July 26, 2022 16:45 IST
T20 World Cup 2022 के बाद इन...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV T20 World Cup 2022 के बाद इन खिलाड़ियों का टी20 करियर हो सकता है खत्म

Highlights

  • T20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत की होगी पाकिस्तान से भिड़ंत
  • मोहम्मद शमी पिछले टी20 वर्ल्ड कप से नहीं खेले को भी T20I
  • दिनेश कार्तिक को हो सकता है आखिरी वर्ल्ड कप, अगर टीम में जगह मिली तो

T20 World Cup 2022: इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार कई सारे प्रयोग अपनी अंतिम-15 तैयार करने के लिए कर रही है। इसी बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके टी20 करियर पर अब तलवार लटक रही है और उनका टी20 करियर एक तरह से खत्म होने की कगार पर है। आज हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगें जिसमें से दो तो पूरी तरह टी20 टीम से बाहर ही हैं। वहीं अन्य दो भारत की मौजूदा टी20 टीम का हिस्सा हैं।

हम जिन चार खिलाड़ियों की बात करेंगे उसमें से एक ऐसा नाम है जो सिर्फ भारत की टी20 टीम में ही दिखाई देता है। पिछले तीन साल से उन्होंने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। वहीं एक नाम ऐसा है जो वर्तमान में सिर्फ वनडे टीम का ही हिस्सा हैं। इसके अलावा एक खिलाड़ी भारत की वनडे और टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। वहीं एक दिग्गज स्पिनर भारतीय टेस्ट टीम का अहम अंग है। आइए अब एक-एक करके जानते हैं उन सभी खिलाड़ियों के नाम:-

शिखर धवन

शिखर धवन मौजूदा समय में भारत की टी20 व टेस्ट टीम से बाहर हैं। वह सिर्फ वनडे में ही खेलते नजर आते हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी उनका टीम में आना नामुमकिन ही मान सकते हैं। हाल ही में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी एक बयान में कहे दिया था कि वह उनके टी20 प्लान का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि धवन टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहे सकते हैं। 

हालांकि, आईपीएल में धवन लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं लेकिन युवाओं की फौज के कारण उनकी जगह टीम इंडिया में बनना बेहद मुश्किल हो चुका है। धवन ने भारत के लिए 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें 11 अर्धशतकों के साथ 1759 रन उनके नाम दर्ज हैं। उनका औसत 27.92 का है और इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है 92 रन। इसके अलावा आईपीएल में भी धवन 206 मुकाबलों में 6243 रन बना चुके हैं। वह आखिरी बार 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे जहां वह खुद कप्तान भी थे।

करियर रिकॉर्ड

फॉर्मेट मैच रन औसत स्ट्राइक रेट 100/50
टेस्ट 34 2315 40.61 66.95 7/5
वनडे 154 6435 45.32 92.68 17/36
T20I 68 1759 27.92 126.36 0/11

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी भी आखिरी बार पिछले साल 2021 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेले थे। उन्हें पिछले वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में देखा गया था। उस सीजन उनका प्रदर्शन भी खास नहीं रहा था और उनकी आलोचना भी काफी हुई थी। इसके बाद से वह भारत की वनडे व टेस्ट टीम का प्रमुख हिस्सा हैं लेकिन टी20 में उनकी जगह नहीं बनती। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका खेलना बुमराह, भुवनेश्वर और हर्षल पटेल के आगे मुश्किल नजर आ रहा है। 

हालांकि आईपीएल में उनका भी प्रदर्शन शानदार रहा है। चाहें 2022 सीजन की बात हो या पिछले सीजनों की। भारत के लिए शमी ने कुल 17 टी20 मैच खेले हैं जिसमें वह सिर्फ 18 विकेट ही ले पाए हैं। आईपीएल के 93 मुकाबलों में उनके नाम 99 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में वनडे और टेस्ट पर ध्यान देने व लगातार टीम का इस फॉर्मेट में हिस्सा नहीं होने के कारण वह भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद वर्कलोड मैनेज करने के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।

करियर रिकॉर्ड

फॉर्मेट मैच विकेट बेस्ट
टेस्ट 60 216 9/118 (In Match)
वनडे  82 152 5/69
T20I 17 18 3/15

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन एक ऐसा नाम जिनकी प्रतिभा में कोई कमी नहीं है। पिछले टी20 वर्ल्ड में वह टीम का हिस्सा भी थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड में उनके लिए जगह बनाना आसान नहीं होने वाला है। युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा अब उनके सामने एक बड़ी चुनौती बनकर खड़े हैं। वेस्टइंडीज सीरीज में अक्षर पटेल ने भी दूसरा वनडे जिता कर अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। चहल तो स्पेशलिस्ट लेग स्पिनर हैं हीं और जडेजा व अक्षर को उनकी बल्लेबाजी के लिए भी टीम में जगह मिलती है। इस स्थिति में अश्विन के लिए इस टीम में जगह बनाना एक बड़ी चुनौती हो गया है। 

हालांकि वह मौजूदा टी20 टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ नजर आएंगे और शायद कप्तान रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग 11 में भी मौका देंगे। लेकिन लंबे समय तक उनका इस टीम में अस्तित्व नजर नहीं आता। वहीं वनडे उन्होंने लंबे समय बाद इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और फिर उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। तो टी20 वर्ल्ड कप के बाद सिर्फ रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस करने के लिए अश्विन टी20 और वनडे से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अश्विन ने भारत के लिए 51 टी20 में 61 और 113 वनडे में 151 विकेट झटके हैं। आईपीएल में भी वह 1984 मैचों में 157 विकेट ले चुके हैं।

करियर रिकॉर्ड

फॉर्मेट मैच विकेट बेस्ट रन (बैटिंग)
टेस्ट 86 442 13/140 (In Match) 2931
वनडे 113 151 4/25 707
T20I 51 61 4/8 123

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऐसा नाम जो भारत की 2006 की पहली टी20 इंटरनेशनल टीम में भी था और मौजूदा 2022 की टी20 टीम का भी वह हिस्सा हैं। कार्तिक की फिनिशिंग एबिलिटी ने पूरी दुनिया को चकित किया है और यही कारण है कि वह अभी तक भारत की ब्लू जर्सी में नजर आ रहे हैं। लेकिन अब शायद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह अगर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में शामिल होते हैं तो वह इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे सकते हैं। 

वह अन्य दो फॉर्मेट के प्लान में भी फिलहाल नहीं हैं। वनडे मैच उन्होंने आखिरी बार 2019 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। तो 2018 के बाद से वह कोई टेस्ट मैच भी नहीं खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 42 टी20 इंटरनेशनल, 26 टेस्ट और 94 वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम 1025 टेस्ट रन, 1752 वनडे रन और 525 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। पिछली कुछ सीरीज से टीम उन्हें एक फिनिशर के तौर पर तैयार कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि वेस्टइंडीज सीरीज और आगामी एशिया कप में कमाल करके वह वर्ल्ड कप टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं।

करियर रिकॉर्ड

फॉर्मेट मैच रन औसत स्ट्राइक रेट 100/50
टेस्ट 26 1025 25 49.28 1/7
वनडे 94 1752 30.21 73.24 0/9
T20I 42 525 29.17 141.13 0/1

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement