T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 को जीतने से टीम इंडिया अब बस दो कदम दूर है। भारत समेत चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री कर गई हैं और बाकी टीमों का सफर खत्म हो गया है। यानी भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से ही कोई टीम इस बार की चैंपियन बनेगी। जो भी टीम इस बाधा को पार करेगी, खिताब की हकदार बन जाएगी। इस बीच सेमीफाइनल की लाइनअप भी जारी कर दी गई है। पहले सेमीफाइनल में सिडनी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें एडिलेड में आमने सामने होंगी। टीम इंडिया विश्व कप जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इस बीच इस विश्व कप के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी रिटायरमेंट भी ले सकते हैं, इसमें वैसे तो कई नाम शामिल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस खिलाड़ी की हो रही है, उसके बारे में आज बात करेंगे।
दिनेश कार्तिक ले सकते हैं बड़ा फैसला
टी20 विश्व कप का पहला संस्कार साल 2007 में खेला गया था। भारत के दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहले आईपीएल में भी खेले थे और इस बार भी खेल रहे हैं। पहले तो कप्तान रोहित शर्मा ही हैं, वहीं दूसरे खिलाड़ी हैं दिनेश कार्तिक। रोहित शर्मा तो अभी कुछ साल और क्रिकेट खेलते रह सकते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि दिनेश कार्तिक रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं, क्योंकि विश्व कप के तुरंत बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है, जहां टी20 इंटरनेशनल और वन डे सीरीज खेली जानी है। इस टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल नहीं किया गया है। वैसे तो सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नहीं चुने गए हैं। टीम की कमान टी20 में हार्दिक पांड्या के हाथ में है, वहीं वन डे की कप्तानी शिखर धवन संभालेंगे। खास बात ये है कि न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है, इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा वापसी करेंगे, लेकिन दिनेश कार्तिक की इस सीरीज में भी वापसी नहीं हुई है। हालांकि ध्यान देने वाली बात ये भी है कि बांग्लादेश से भारतीय टीम टेस्ट और वन डे सीरीज खेलेगी। इसमें टी20 सीरीज नहीं है। वैसे भी टीम इंडिया का पूरा फोकस अब वन डे पर होने वाला है, क्योंकि अगले ही साल भारत में वन डे विश्व कप होना है। देखना होगा कि दिनेश कार्तिक अपने लिए कोई फैसला करते हैं या फिर अभी और खेलना चाहते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत एकदिवसीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो शमी, मो सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो शमी, मो सिराज, उमेश यादव।