Highlights
- भारत बनाम जिम्बाब्वे पहले मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन
- दीपक चाहर ने करीब छह महीने बाद की टीम इंडिया में वापसी, तीन विकेट लिए
- आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 के लिए भी दीपक चाहर ने ठोक दिया है अपना दावा
T20 World Cup 2022 : एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप इस बार 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ वन डे सीरीज खेल रही है। इसके बाद इसी साल के आखिर में टी20 विश्व कप का भी आयोजन होना है। विश्व कप 2022 के लिए भी टीम इंडिया क्या होगी, इसको लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही टीम का ऐलान विश्व कप 2022 के लिए कर दिया जाएगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रही वन डे सीरीज के पहले ही मैच में जिस तरह का प्रदर्शन तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने किया है, उससे साफ है कि उन्होंने भी विश्व कप वाली टीम में शामिल होने का दावा ठोक दिया है।
दीपक चाहर ने ही की जिम्बाब्वे के विकेट चटकाने की शुरुआत
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले वन डे मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर जब पहले गेंदबाजी का फैसला किया तो उन्होंने कहा भी कि पिच पर नमी है और हवा भी चल रही है। यानी यहां पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। केएल राहुल ने पहला ही ओवर दीपक चाहर को थमा दिया। दीपक चाहर करीब छह महीने बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उनके लिए आसान नहीं था कि वापसी के बाद पहले ही मैच में अच्छी गेंदबाजी कर पाएं, लेकिन पहले ही ओवर से दीपक चाहर ने तो रिदम पकड़ी उसे जाने नहीं दिया। दीपक चाहर ने ही पहला विकेट लेकर जिम्बाब्वे केा पहला झटका दिया। इसके बाद दूसरा विकेट भी लिया। उन्होंने मैच में तीन विकेट अपने नाम किए। कप्तान केएल राहुल ने दीपक चाहर से सात ओवर कराए और उन्होंने केवल 27 ही दिए।
टी20 विश्व कप 2022 के लिए होना है टीम इंडिया का ऐलान
अब एशिया कप 2022 होना है, इस टीम में भी दीपक चाहर शामिल किए गए हैं, लेकिन वे बैकअप खिलाड़ी के तौर पर रहेंगे, यानी अगर कोई खिलाड़ी घायल हो जाए या कोई और बात हो, तभी वे टीम में एंट्री कर खेल सकते हैं, नहीं हो नहीं। यानी इस बात की संभावना काफी कम है कि वे एशिया कप में खेल पाएंगे। लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने अपने कमबैक मैच में किया है, अगर यही सिलसिला आगे के दो मैचों में भी जारी रहा तो ये पक्का है कि वे टी20 विश्व कप वाली टीम इंडिया में शामिल होने का दावा पेश कर सकते हैं। सेलेक्टर्स उन्हें टीम में शामिल करें या न करें, लेकिन उनके नाम पर विचार तो किया ही जाएगाा। लेकिन दीपक चाहर को यही रिदम जारी रखनी है और बचे हुए दो मैचों में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखें।