Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: श्रीलंका की रेस में वापसी, नीदरलैंड पहुंचा सुपर 12 स्टेज के करीब

T20 World Cup 2022: श्रीलंका की रेस में वापसी, नीदरलैंड पहुंचा सुपर 12 स्टेज के करीब

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के तीसरे दिन नीदरलैंड की टीम सुपर 12 में क्वालीफाई करने के बेहद करीब आ गई जबकि यूएई रेस से लगभग बाहर नजर आ रही है।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published : Oct 18, 2022 22:28 IST, Updated : Oct 18, 2022 22:28 IST
T20 World Cup 2022, Rewinding Day 3
Image Source : INDIA TV T20 World Cup 2022, Rewinding Day 3

Highlights

  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 का तीसरा दिन
  • नीदरलैंड ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
  • श्रीलंका ने यूएई को दी करारी शिकस्त

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे ICC T20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम को कुछ भी आसानी से नहीं मिलने वाला। यहां एक जगह के लिए जमकर रस्साकशी हो रही है। नामीबिया ने पहले राउंड के पहले दिन श्रीलंका को शिकस्त देकर एक बड़ा उलटफेर किया। इसके बाद से सुपर 12 स्टेज में क्वालीफाई करने की रेस पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल हो गई है। नीदरलैंड एकमात्र टीम है जो लगातार 2 मैच जीतकर क्वॉलीफाई करने के सबसे करीब पहुंच गई है, जबकि बाकी की टीमों का भविष्य अभी भी अधर में लटका नजर आता है।

मैच नंबर 5: नामीबिया बनाम नीदरलैंड्स

नामीबिया और नीदरलैंड दोनों ने अपना पिछला मैच जीतने के बाद एक दूसरे का सामना किया। दोनों ही टीमें एक और जीत के लिए तैयार नजर आ रही थी। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। माइकल वैन लिंगेन ने डिवान ला कॉक के साथ नामीबिया के लिए पारी की शुरुआत की। लिंगन ने बेहद धीमी रफ्तार से 19 गेंदों में 20 रन बनाए, लेकिन ला कॉक खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में सिर्फ 32 रन पर नामीबिया के 3 विकेट गिर चुके थे। ला कॉक की तरह लॉफ्टी-ईटन भी 2 गेंदों पर काता खोले बगैर आउट हुए। जेन फ्रिलिंक ने 48 गेंदों में 43 रन बनाए और नामीबिया के स्कोर को 121 तक पहुंचा दिया। स्कोर बड़ा नहीं ता पर नीदरलैंड्स लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेट को हाथ में रखने की रणनीति के साथ मैदान में उतरी। मैक्स ओडोड और विक्रमजीत सिंह ने उनके लिए पारी की शुरुआत की और दोनों ने मिलकर 8.2 ओवर में 59 रन की मजबूत साझेदारी की। 16 ओवर के अंत तक नीदरलैंड 3 विकेट के नुकसान पर 101 कन पर पहुंच गई। नीदरलैंड ने 3 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।

मैच नंबर 6: श्रीलंका बनाम यूनाइटेड अरब अमीरात

टी20 वर्ल्ड कप के तीसरे दिन के दूसरे मैच में दो हारी हुई टीम, श्रीलंका और यूएई ने एक दूसरे का सामना किया। श्रीलंका को पहले मैच में नामीबिया से शिकस्त मिली थी जबकि यूएई को नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पथुम निसांका ने कुसल मेंडिस के साथ पारी की शुरुआत की। निसांका ने 60 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, जबकि कुसल मेंडिस 18 के निजी स्कोर पर आर्यन लकड़ा के शिकार हुए। धनंजय डी सिल्वा ने 21 गेंदों में 33 रन बनाए लेकिन उनके अलावा लंका का कोई भी बल्लेबाज दो अंक के आंकड़े को नहीं छू सका। नतीजतन यूएई के सामने 154 रन का लक्ष्य आया। स्कोर का पीछा करने उतरे यूएई की शुरुआत बेहद खराब हुई। पावरप्ले के भीतर ही उसके 4 बल्लेबाज सिर्फ 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यूएई की पूरी टीम 17.3 ओवर में सिर्फ 73 रन पर ऑल आउट हो गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement