Highlights
- टी20 विश्व कप 2022 में 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं सुपर 12 के मुकाबले
- सुपर 12 के पहले मुकाबले में आमने सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
- जोश इंग्लिश के टीम से बाहर होने के बाद अब कैमरून ग्रीन की एंट्री
T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 में अब सुपर 12 के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं। क्वालीफायर के बाद अब मुख्य मुकाबलों में टीमें एक दूसरे से जोरआजमाइश करेंगी। सुपर 12 का पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दरअसल टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ही खेला गया था, इसलिए इस बार भी पहला मुकाबला इन दोनों के बीच होगा। इस बीच अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन पहले मैच में क्या हो सकती है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच का अब एक नया बयान सामने आया है, जिससे प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ अपडेट पता चल रहे हैं, लेकिन आखिरी फैसला तो उसी वक्त पता चलेगा, जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान में आएंगे।
एक ही विकेट कीपर के साथ खेल रही है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के लिए दिक्कत ये है कि उनके शानदार खिलाड़ियों में से एक जोश इंग्लिस टीम से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वे चोटिल हैं, इसलिए उनकी जगह पर कैमरून ग्रीन को टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा रिस्क लिया है, क्योंकि उनकी 15 मैंबर की टीम में केवल मैथ्यू वेड ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विकेट कीपर हैं, अगर कहीं मैथ्यू वेड चोटिल हो गए तो फिर उसके लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी, इस बात को ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट अच्छी तरह से जानता भी है। इसलिए माना जा रहा है कि कैमरून ग्रीन को शायद ही पहले मैच में टीम में जगह मिल पाए।
कैमरून ग्रीन को लेकर ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने दिया ऐसा जवाब
मैच से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरॉन फिंच से जब ये पूछा गया कि क्या कैमरून ग्रीन सीधे ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन में आएंगे। इस फिंच ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता। एरॉन फिंच ने ये भी कहा कि अकेले मैथ्यू वेड के साथ विश्व कप में जाने का फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि उनका चोट न लगने का अच्छा रिकॉर्ड है, इसलिए हम इस रिस्क के साथ इस टूर्नामेंट में जा रहे हैं। इस बीच आपको बता दें कि रिप्लेसमेंट के ऐलान के बाद कैमरून ग्रीन ने पर्थ में अपनी टीम को ज्वाइन कर लिया है और वे अब टीम के साथ ही रहेंगे, भले उन्हें पहले मैच में जगह न मिले, लेकिन वे रहेंगे टीम के साथ ही।