T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया को पहली बार मिली है। पहले दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते खुले हुए हैं। भारत को अभी लीग चरण में दो और मैच खेलने हैं, लेकिन ये दोनों मैच भारत को जीतने होंगे। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच टीम इंडिया को हार तो मिली ही है, साथ ही एक बड़ा झटका भी लग गया है। टीम इंडिया का मैच विनर खिलाड़ी इस मैच में चोटिल हो गया है और अब ये भी पक्का नहीं है कि वे अगले मैच तक फिट हो जाएंगे या नहीं। हालांकि अभी दो दिन का वक्त भारत के अगले मैच में बचा हुआ है।
दिनेश कार्तिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल में दिखे
टीम इंडिया को अपना अगला मैच दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इससे पहले दो दिन का गैप है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की कमर में कुछ दिक्कत आ गई, इसके बाद उन्हें वापस जाना पड़ा और उनके स्थान पर ऋषभ पंत कीपिंग करते हुए नजर आए। हालांकि अभी तक टीम इंडिया या फिर बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन इतना तो पक्का है ही कि उनके अगला मैच खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि इससे पहले वे बल्लेबाजी कर चुके थे, लेकिन अब तक खेले गए तीन मैचों में वे उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। दक्षिण अफ्रीका की पारी का जब 15वां ओवर चल रहा था, तभी वे घुटने के बल बैठ गए और दर्द से मुकिश्ल में दिखे। फिजियो मैदान में पहुंचे तो पता चला कि वे अब आगे खेलने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए उन्हें बाहर वापस जाना पड़ा। मैच के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पुष्टि की कि दिनेश कार्तिक की पीठ में चोट लगी है। उन्होंने कहा कि उनके साथ पीठ से जुड़ा कोई मामला है। फिजियो की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ बदल सकती है टीम इंडिया
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में एक बदलाव किया था। अक्षर पटेल की जगह पर दीपक हुड्डा को मौका दिया गया था। बाकी टीम वही खेली थी, जो पहले दो मैचों में खेल रही थी। अब अगले मैच में अगर दिनेश कार्तिक फिट नहीं हो पाते हैं तो ये पक्का है कि उन्हें भी बाहर किया जाएगा और उनकी जगह ऋषभ पंत खेलते हुए दिखाई देंगे। भारत के लिए अब अगले दो मैच काफी अहम हैं। पहले बांग्लादेश को हराना होगा और उसके बाद आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को भी चारो खाने चित्त करना होगा। इसके बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में चली जाएगी। हालांकि यहां से अगर एक और मैच भारतीय टीम कहीं हार जाती है तो सेमीफाइनल की राह मुश्किल जरूर हो जाएगी।