Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर के आंकड़े बेहद खराब, हरभजन सिंह ने की इस गेंदबाज को शामिल करने की मांग

T20 World Cup 2022: डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर के आंकड़े बेहद खराब, हरभजन सिंह ने की इस गेंदबाज को शामिल करने की मांग

T20 World Cup 2022: भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर्स में लगातार भारत की चिंता बढ़ा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ उनकी मौजूदगी भारत का काम खराब कर सकती है। हरभजन सिंह के मुताबिक दूसरे युवा गेंदबाज को उनपर वरीयता दी जानी चाहिए।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published : Oct 06, 2022 20:53 IST, Updated : Oct 06, 2022 20:53 IST
Bhuvneshwar Kumar, Harbhajan Singh
Image Source : GETTY Bhuvneshwar Kumar, Harbhajan Singh

Highlights

  • T20 वर्ल्ड कप में डेथ ओवर्स में गेंदबाजी भारतीय टीम की बड़ी चिंता
  • भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर्स में हो रहे बेअसर
  • हरभजन सिंह ने भुवनेश्वर की जगह नए गेंदबाज को शामिल करने का दिया सुझाव

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में डेथ ओवर्स की दिक्कत भारत के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। मौजूदा वक्त में टीम के साथ बतौर प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं जिनकी मौजूदगी से डेथ ओवर्स की दिक्कत का खत्म होना मुश्किल नजर आता है। जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से इस ग्लोबल इवेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं। मोहम्मद शमी की फिटनेस रिपोर्ट का आना अभी बाकी है। ऐसे में भुवनेश्वर को अपने पुराने मैजिक को वापस लाना होगा पर हाई प्रेशर टूर्नामेंट में इसकी संभावना कम है

टी20 इंटरनेशनल में भुवनेश्वर के आंकड़े

Bhuvneshwar Kumar

Image Source : GETTY IMAGES
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए लगभग एक दशक बीत चुका है। उन्होंने करियर की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में की। लेकिन पिछले दो सालों में वह अपनी शुरुआती सफलताओं से दूर जाते दिख रहे हैं। वह टुकड़ों में कुछ अच्छे स्पेल जरूर डालते हैं लेकिन अच्छी टीमों के खिलाफ उनका एक्स फैक्टर दिखना बंद हो गया है। उन्होंने अपने करियर में 79 टी20 इंटरनेशनल मैच की 78 पारियों 7.02 की इकॉनमी से रन दिए हैं जो फॉर्मेट के हिसाब से अच्छा ही माना जाएगा।

डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर बेअसर

Bhuvneshwar Kumar

Image Source : GETTY IMAGES
Bhuvneshwar Kumar

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को डेथ ओवर्स की परेशानी सता रही है। खासकर भुवनेश्वर की असफलता भारतीय टीम के लिए चिंता की सबसे बड़ी वजह है। वह डेथ ओवर्स की जिम्मेदारी संभालने में सफल नहीं हो रहे। भुवनेश्वर ने 2021 के बाद से भारत के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं लेकिन उन्हें केवल 15 विकेट ही मिले हैं। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि उन्होंने 17वें से 20वें ओवर के बीच में 159 गेंद फेंकी है जिसमें उन्होंने 10.03 की इकॉनमी से 266 रन लुटाए हैं। उन्होंने 23 एक्स्ट्रा रन भी दिए हैं। इन 23 पारियों में उनके खिलाफ 20 चौके और 12 छक्के लगे हैं। ये आंकड़े चिंताजनक हैं। 2007 टी20 वर्ल्ड कप के सदस्य रह चुके हरभजन सिंह को लगता है कि मौजूदा फॉर्म और स्किल को देखते हुए दीपक चाहर को भुवनेश्वर पर तरजीह दी जानी चाहिए। वह मानते हैं कि टीम में दोनों को साथ रखने से आक्रमण थोड़ा एकतरफा दिखेगा।

भुवनेश्वर से खत्म नहीं होगी डेथ ओवर्स की समस्या – हरभजन सिंह

Bhuvneshwar Kumar

Image Source : AP
Bhuvneshwar Kumar

पूर्व महान भारतीय ऑफ स्पिनर ने भुवनेश्वर के बारे में कहा, ‘‘भुवी के पास काफी अनुभव है और वह मैच जीता सकता है लेकिन 19वें ओवर में 8 से 10 रन से ज्यादा परेशानी नहीं होती, पर यह इस समय 15 या इससे ज्यादा रन दे रहे हैं। इससे मैच हाथ से निकल जाता है। इसलिए दीपक मेरी पसंद होगा।’’

दीपक चाहर को मिले भुवनेश्वर पर वरीयता – हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने कहा, ‘‘दीपक चाहर एकमात्र गेंदबाज हैं जो गेंद को अप फ्रंट और दोनों तरीकों से स्विंग करा सकता है और पावरप्ले में दो-तीन विकेट दिला सकता है। उसकी इनस्विंगर उतनी ही घातक है जितनी आउटस्विंगर। वह भुवनेश्वर की तुलना में इस समय बेहतर कौशल वाला गेंदबाज है।’’

भुवनेश्वर की मौजूदा फॉर्म और हरभजन सिंह के विश्लेषण का सार यही है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में कुछ बदलाव की गुंजाइश बाकी है। शमी फिट हों तो उन्हें ले जाएं और दीपक चाहर को स्टैंडबाय प्लेयर्स की लिस्ट से बाहर निकालकर मेन स्क्वॉड में उन्हें भुवी पर वरीयता दी जाए।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail